ढाका में रामनवमी पर विशाल शोभायात्रा, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
ढाका: आज रामनवमी का पर्व पूरे विश्व में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर बांग्लादेश राष्ट्रीय हिंदू महाजोत ने ढाका में भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा रविवार को ढाका के राम सीता मंदिर परिसर से आरंभ होकर दयागंज चौराहे से गुजरते हुए जोकाली मंदिर चौराहे पर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में हजारों राम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के प्रारंभ से पूर्व मंदिर परिसर में एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।
बांग्लादेश राष्ट्रीय हिंदू महाजोत के अध्यक्ष एडवोकेट दीनबंधु रॉय की अध्यक्षता में एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में संगठन के महासचिव एडवोकेट गोविंद चंद्र प्रमाणिक, प्रेसीडियम सदस्य सुजान डे, महिला मामलों की सचिव एडवोकेट प्रतिभा बाकची, तथा छात्र महाजोत के अध्यक्ष साजिब कुंडू टोपू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान गोविंद चंद्र प्रमाणिक ने कहा कि रामायण से हमें यह सीख मिलती है कि पड़ोसियों के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए और शासक को अपनी प्रजा के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, “हम अपनी धरती मां पर शांति के साथ रहना चाहते हैं। वर्तमान समय में हम भारत के साथ निष्पक्षता, समानता और अच्छे पड़ोसी जैसे संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।”
रामनवमी पर बांग्लादेश में भव्य सोभा यात्रा!#RamNavami2025 #bangladeshiHindu #Trending pic.twitter.com/WVqaiDcX1c — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) April 6, 2025
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शुक्रवार को बैंकॉक में संगठन के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस बैठक ने दोनों देशों के बीच बीते कुछ महीनों से बनी नकारात्मक धारणाओं को काफी हद तक दूर करने में मदद की है।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि दोनों पड़ोसी देश एक-दूसरे के सहयोगी बन सकते हैं और परस्पर सम्मान व गरिमा के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत के साथ वीजा से जुड़ी समस्याएं जल्द ही हल हो जाएंगी। रामायण के इस महान संदेश को ध्यान में रखते हुए ‘मां, हमारी जन्मभूमि, स्वर्ग के समान भूमि, देवताओं की भूमि’ हम चाहते हैं कि अपनी प्रिय मातृभूमि के साथ शांति से जीवन बिताएं।”
आपको बता दें कि इस चर्चा में कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे, जिनमें बांग्लादेश नेशनल हिंदू महाजोत के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार पाल, संयुक्त महासचिव बिश्वनाथ मोहंती, प्रेम कुमार दास, तापस विश्वास, छात्र महाजोत के अध्यक्ष साजिब कुंडू, कार्यवाहक महासचिव निलोय पाल अदार, संयुक्त महासचिव शुव्रो तालुकदार, मीडिया मामलों के सचिव शुव्रोजीत चक्रवर्ती, केंद्रीय नेता पार्थ दास और विवेकानंद अनुसंधान परिषद के महासचिव रेंद्रनाथ मजूमदार शामिल थे।