सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Israel Attack on Yemen: इजरायल ने होदेदा शहर के बंदरगाह पर हमला किया। यह दावा ईरान समर्थित यमनी हूती विद्रोहियों ने किया है। इसके अनुसार, इस हमले से निपटने के लिए वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। हूती संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में यह जानकारी दी है।
याह्या ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस समय हमारी वायु रक्षा प्रणाली इजरायली विमानों को रोकने में लगी हुई है। हमारे देश पर बेहद आक्रामक तरीके से हमला किया गया है। वहीं, इजरायली सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने होदेदा बंदरगाह में हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
इजरायली सेना (IDF) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि होदेदा बंदरगाह का इस्तेमाल हूती आतंकवादी कर रहे थे। यहां ईरान से हूती विद्रोहियों को हथियार भेजे जा रहे थे। इन हथियारों का इस्तेमाल इजरायल और उसके सहयोगियों पर हमला करने के लिए किया गया।
सारी ने एक बयान में कहा कि हूती वायु रक्षा ने इजरायली विमानों के लिए काफी भ्रम पैदा किया। हमला शुरू करने से पहले, इसने कुछ लड़ाकू विमानों को यमनी हवाई क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया। हूती प्रवक्ता के अनुसार, इससे यमन में और गहराई तक घुसने की इजरायल की मंशा नाकाम हो गई।
ये हमले ऐसे समय में हुए जब सैकड़ों लोग 31 यमनी पत्रकारों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ये पत्रकार पिछले हफ़्ते इजरायली हवाई हमलों में मारे गए थे। ये हमले यमन की राजधानी सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए थे। हूतियों ने एक ड्रोन हमला किया था, जो इजरायली हवाई अड्डे पर गिरा और इजरायली वायु रक्षा प्रणाली को भेद गया। इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और एक व्यक्ति घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘भारत ने ठुकराया था अमेरिकी प्रस्ताव…’, ऑपरेशन सिंदूर पर PAK डिप्टी पीएम ने ही खोल दी ट्रंप की पोल
विद्रोहियों के कब्ज़े वाले उत्तरी यमन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी सना में इजरायली हवाई हमलों में पत्रकारों सहित कई लोग मारे गए। ये हमले रिहायशी इलाकों, सैन्य मुख्यालयों और ईंधन स्टेशनों को निशाना बनाकर किए गए। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें कई लोग मस्जिद के अंदर और शवों को दफनाने से पहले ताबूत ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे।