सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Mexico 6.5 Magnitude Earthquake: मेक्सिको शुक्रवार को प्रकृति के तेज झटके से दहल उठा। दक्षिणी और मध्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई, जिससे कई शहरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि राजधानी मैक्सिको सिटी से लेकर प्रशांत तट के प्रमुख पर्यटन स्थल अकापुल्को तक लोग डर के मारे अपने घरों, दफ्तरों और होटलों से बाहर निकल आए।
मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंपीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो में सैन मार्कोस शहर के पास था। यह इलाका प्रशांत तट पर स्थित रिसॉर्ट सिटी अकापुल्को के काफी नजदीक है। एजेंसी ने शुरुआती तौर पर इसकी तीव्रता 6.5 दर्ज की है।
M6.5 earthquake that hit Guerrero, Mexico was felt in Mexico City. You can see the building shaking 👀pic.twitter.com/ci7AaMjgWe — Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) January 2, 2026
वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 21.7 मील यानी करीब 35 किलोमीटर थी। इसका केंद्र गुरेरो के रांचो विएजो इलाके से करीब 2.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम में स्थित था। यह क्षेत्र पहाड़ी इलाकों में आता है और अकापुल्को से लगभग 57 मील उत्तर-पूर्व में पड़ता है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही मैक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले स्थानीय लोग और पर्यटक सड़कों पर भाग पड़े। कई जगहों पर इमारतों को खाली कराया गया और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के दौरान के वीडियो और अपने अनुभव साझा किए।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रपति शाइनबाम ने बताया कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से फोन पर बात की है। गवर्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि अब तक किसी गंभीर नुकसान या जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इस भूकंप का असर उस समय और ज्यादा सुर्खियों में आ गया जब राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम की नए साल की पहली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अचानक भूकंपीय अलार्म बजने लगे। अलार्म सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में रोकना पड़ा और सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। कुछ मिनटों के भीतर स्थिति सामान्य होने पर राष्ट्रपति ने दोबारा प्रेस ब्रीफिंग शुरू की।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका और सऊदी में फांसी का ‘खूनी’ रिकॉर्ड! ट्रंप राज में टूटा 16 साल का सन्नाटा; मचा हड़कंप
बता दें कि मेक्सिको भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैयार हैं।