मालदीव में पीएम मोदी भव्य स्वागत (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ माले में नवनिर्मित रक्षा मंत्रालय भवन ‘धोशिमेना भवन’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। पीएम मोदी जब उद्घाटन समारोह में पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल में साफ नजर आ रहा कि जब पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में पहुंते तो भीड़ में उपस्थित लोग “मोदी, मोदी” और “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाते नजर आए। लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पीएम मोदी दिखाई दिए, पूरा माहौल जयकारों और नारों से गूंज उठा। यह दृश्य वहां की उत्साही भीड़ के उत्साह और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है। यह प्रधानमंत्री का तीसरा मालदीव दौरा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ रक्षा मंत्रालय भवन पहुंचते हैं। वहां पहले से मौजूद भारी भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेसब्र दिखाई देती है। जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं, लोग “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाते हैं और उनका जोशीला स्वागत करते हैं। पीएम मोदी भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
&
#WATCH | Maldives: Chants of “Narendra Modi zindabad” echoed in the air in Malé as people welcomed Prime Minister Narendra Modi, as he arrived to inaugurate Dhoshimeyna Building, the newly-built Maldivian Ministry of Defence building in Malé. pic.twitter.com/T4vUji3w84
— ANI (@ANI) July 25, 2025
इससे पहले मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर लगाई गई थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा। इस तस्वीर को लेकर ऑनलाइन चर्चाएं तेज हो गईं और इसे भारत-मालदीव संबंधों में गर्मजोशी का प्रतीक बताया गया।
ये भी पढ़ें: कर्ज, उधार…वो 5 चीजें जिसके चलते PM मोदी के सामने झुकने को मजबूर हुए मुइज्जू
पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है और मालदीव, भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति व ‘सागर’ विजन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है। चाहे आपदा हो या महामारी, भारत ने हमेशा पहले प्रतिक्रिया देते हुए मालदीव की मदद की है। आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने से लेकर कोविड के बाद की आर्थिक बहाली तक, हमने हर कदम पर एकजुटता के साथ काम किया है। हमारे लिए दोस्ती सबसे ऊपर है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)