जेडी वेंस-जोहरान ममदानी विवाद में कूदी लौरा लूमर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Laura Loomer on Islam: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और दक्षिणपंथी नेता लौरा लूमर ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जेडी वेंस किसी मुस्लिम महिला से शादी करते, तो उन्हें शायद व्हाइट हाउस तक जाने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने ये बयान न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी और जेडी वेंस के बीच जारी विवाद को लेकर दिया।
जोहरान ममदानी और जेडी वेंस के बीच हाल ही में विवाद हो गया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब जेडी वेंस ने 9/11 हमलों को लेकर जोहरान ममदानी पर टिप्पणी की। इसके बाद ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन ने आरोप लगाया कि जेडी वेंस अश्वेत लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद एक भारतीय हिंदू महिला, ऊषा वेंस, से शादी की है। मेहदी हसन ने कहा कि जेडी वेंस ने सार्वजनिक रूप से अश्वेत लोगों पर टिप्पणी की, जबकि उनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं।
इस पर लौरा लूमर ने कहा कि जेडी वेंस की पत्नी मुस्लिम नहीं हैं। अगर वे मुस्लिम होतीं, तो ‘MAGA’ समर्थक उन्हें व्हाइट हाउस भेजने के लिए समर्थन नहीं करते। MAGA का मतलब है “Make America Great Again,” जो 2016, 2020 और 2024 में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी कैंपेन का मुख्य स्लोगन रहा। लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आपको क्या लगता है कि हिंदू और मुस्लिम एक जैसे होते हैं? उन्होंने आगे कहा, ऊषा वेंस एक हिंदू अमेरिकी हैं। हमें अश्वेत लोगों से नहीं, इस्लाम से परेशानी है।
यह विवाद जोहरान ममदानी के एक बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने ब्रोंक्स में एक मस्जिद के बाहर कहा, 9/11 के बाद मेरी आंटी ने सबवे से आना-जाना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि हिजाब पहनने में उनकी सुरक्षा खतरे में है। इस हमले ने न्यूयॉर्क मुस्लिमों की जिंदगी बदल दी। जोहरान के आस-पास कई इमाम और मुस्लिम भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: अल्बानिया की AI मिनिस्टर हुई प्रेग्नेंट…एक-दो नहीं 83 बच्चों को देगी जन्म, खुलासे से दुनिया हैरान
इस बयान को जेडी वेंस ने पसंद नहीं किया और उन्होंने ममदानी पर हमला करते हुए कहा कि, जोहरान के हिसाब से 9/11 की असली पीड़िता उनकी आंटी हैं। इस टिप्पणी के बाद मेहदी हसन ने जेडी वेंस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने खुद एक अश्वेत महिला से शादी की है, उनके बच्चे मिश्रित नस्ल के हैं, और फिर भी वे सार्वजनिक रूप से अश्वेत लोगों का मजाक बना रहे हैं।