मारा गया लश्कर का आतंकी अबू कताल, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: भारत का एक और दुश्मन और एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया है। अबू कताल मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का प्रमुख करीबी था। अबू कताल ही जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में हुए बम हमले का मास्टरमाइंड भी था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह अपने वाहन में यात्रा कर रहा था, तब दो अज्ञात हमलावरों ने उसे मार डाला। अबू कताल ढांगरी, राजौरी और रियासी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था।
पाकिस्तान में बीती रात आतंकी अबू कताल की हत्या कर दी गई। अबू कताल ने 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में अहम भूमिका निभाई थी। यह हमला उसी के नेतृत्व में किया गया था। लश्कर सरगना हाफिज सईद ने अबू कताल को संगठन का चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था। सईद के निर्देश पर अबू कताल कश्मीर में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देता था।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 में राजौरी के ढांगरी गांव में हुए आतंकी हमले से जुड़े आरोपपत्र में अबू कताल का भी नाम शामिल किया है। यह हमला 1 जनवरी 2023 को हुआ था, जिसमें आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया था। अगले दिन, एक आईईडी विस्फोट भी हुआ, जिससे दो बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एनआईए ने इस हमले के मामले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन पाकिस्तानी संचालकों समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
एनआईए की जांच के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की भर्ती कर उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजने की साजिश रची थी। उनका मकसद खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था। सेना सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में हुई कई आतंकी घटनाओं में अबू कताल की संलिप्तता को लेकर उस पर लगातार नजर बनाए हुए थीं।