रूस-यूक्रेन युद्ध ड्रोन हमला, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Russia Ukraine Latest News In Hindi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गुरुवार को हालात एक बार फिर बेहद गंभीर हो गए। यूक्रेन के खेरसोन इलाके में रूस के कब्जे वाले एक गांव में नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन हमला किया गया। रूसी प्रशासन के अनुसार इस हमले में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खेरसोन क्षेत्र के रूस समर्थित प्रशासक व्लादिमीर साल्डो ने टेलीग्राम पर बताया कि काला सागर के तट पर बसे रिसॉर्ट शहर खोरली में तीन ड्रोनों ने एक कैफे और होटल को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि एक ड्रोन में ज्वलनशील सामग्री लगी थी जिससे जोरदार आग लग गई और नुकसान व हताहतों की संख्या बढ़ गई।
घटना के बाद रूस के कई वरिष्ठ नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। संसद के ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वैलेंटिना मात्वियेन्को ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं रूस के सैन्य उद्देश्यों को जल्द हासिल करने के संकल्प को और मजबूत करती हैं। हालांकि यूक्रेन की ओर से इस ड्रोन हमले पर कोई तत्काल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इसी दौरान रूस ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन ने हाल ही में उत्तर-पश्चिमी रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवासों में से एक को लंबी दूरी के ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की थी। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ड्रोन के नेविगेशन सिस्टम से मिले डेटा से पता चलता है कि उसका अंतिम लक्ष्य पुतिन का आवास था हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई सबूत सार्वजनिक नहीं किया गया।
कीव ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे चल रही शांति वार्ता को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि शांति समझौता लगभग 90 प्रतिशत तक तैयार हो चुका है, लेकिन बचे हुए 10 प्रतिशत मुद्दे, जिनमें क्षेत्रीय विवाद शामिल हैं, यूक्रेन और पूरे यूरोप के भविष्य को तय करेंगे।
यह भी पढ़ें:- चीन की बड़ी साजिश: ताइवान के ‘सीक्रेट डिफेंस शील्ड’ में सेंध, चुराए जा रहे सीक्रेट सैन्य दस्तावेज!
वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि उसने रातभर रूस की ओर से दागे गए 205 ड्रोनों में से 176 को मार गिराया या निष्क्रिय कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 ड्रोन 15 अलग-अलग जगहों पर गिरे और हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।