काबुल में चीनी रेस्टोरेंट विस्फोट पर भड़का ड्रैगन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Kabul Chinese Restaurant Blast News In Hindi: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला व्यावसायिक क्षेत्र, शहर-ए-नवा, सोमवार को एक भीषण आत्मघाती हमले से दहल उठा। यहां स्थित एक लोकप्रिय चीनी रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर किए गए धमाके में एक चीनी नागरिक और छह अफगानी नागरिकों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
यह रेस्टोरेंट एक चीनी मुस्लिम अब्दुल माजिद, उनकी पत्नी और एक अफगान साथी अब्दुल जब्बार महमूद द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका रेस्टोरेंट की रसोई के पास हुआ जिससे इमारत का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर मलबा फैल गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, धमाके के बाद 20 लोगों को भर्ती कराया गया जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
इस्लामिक स्टेट ने इस हमले को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। संगठन ने कहा कि उन्होंने चीन सरकार द्वारा उइगर मुसलमानों के खिलाफ किए जा रहे कथित अत्याचारों का बदला लेने के लिए चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है। ‘अमाक’ समाचार एजेंसी के माध्यम से दी गई धमकी में कहा गया है कि चीनी नागरिक अब उनकी ‘हिट लिस्ट’ में हैं। हालांकि, चीन इन आरोपों को हमेशा पश्चिमी देशों का झूठ बताकर खारिज करता रहा है।
इस हमले के बाद बीजिंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन से मांग की है कि वह इस घटना की तह तक जाकर दोषियों को कड़ी सजा दे।
चीन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अफगानिस्तान अपने देश में रह रहे चीनी नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए। इस हमले में पांच चीनी नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनके इलाज के लिए चीन ने विशेष आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें:- न नॉर्वे का था, न डेनमार्क का…, ग्रीनलैंड विवाद में रूस की एंट्री, लावरोव के बयान से US-यूरोप में मचा हड़कंप
शहर-ए-नवा जिला काबुल का वह हिस्सा है जहां विदेशी दूतावास, बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सरकारी दफ्तर स्थित हैं। भारी सुरक्षा के बावजूद हुए इस आत्मघाती हमले ने तालिबान प्रशासन के उन दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें वे अफगानिस्तान को पूरी तरह सुरक्षित बताते रहे हैं।