मेक्सिको से आ रही फ्लाइट की फ्लोरिडा में इमरजेंसी लैंडिंग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
JetBlue flight Emergency Landing: मेक्सिको के कैनकन शहर से न्यू जर्सी के नेवार्क जा रही JetBlue एयरवेज की फ्लाइट में अचानक तकनीकी दिक्कत के कारण हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान की ऊंचाई अचानक गिर जाने के बाद विमान को तुरंत फ्लोरिडा के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। इस हादसे के बाद विमान में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। FAA ने अपने बयान में कहा कि एयरबस A320 विमान को सुरक्षा कारणों से टाम्पा एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विमान की ऊंचाई अचानक क्यों घटी और कितने यात्री प्रभावित हुए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने यात्री घायल हुए हैं और उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं। रिपोर्ट में जारी एक रेडियो कॉल रिकॉर्ड में पायलट को यह कहते सुना गया कि कम से कम तीन यात्रियों को सिर में चोट लगी है और मेडिकल सहायता की जरूरत है।
JetBlue ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विमान को तुरंत सेवा से हटा दिया गया है और विस्तृत निरीक्षण जारी है। एयरलाइन ने बयान में कहा कि हमारी टीम ने हवाई अड्डे पर यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जांच कराई। कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि वे घटना के तकनीकी कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं और ज़रूरत पड़ने पर FAA और अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें:- ‘सब्र का इम्तिहान न लो…’, मुनीर के बयान के बाद गरजा तालिबान, लगाया आतंकियों को पनाह देने का आरोप
JetBlue एयरवेज की स्थापना वर्ष 1998 में डेविड नीलेमैन ने की थी। 11 फरवरी 2000 को इसने अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JFK) से शुरू की थी। एयरलाइन ने शुरुआत से ही Bringing Humanity Back to Air Travel यानी ‘हवाई यात्रा में मानवीयता वापस लाना’ जैसे नारे के साथ यात्रियों को आकर्षित किया। कम किराए और बेहतर सेवा के कारण JetBlue आज अमेरिका की प्रमुख एयरलाइनों में गिनी जाती है। इस घटना ने एक बार फिर विमान सुरक्षा और तकनीकी मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। FAA और JetBlue दोनों ने कहा है कि जांच पूरी होने तक विमान को ऑपरेशन से बाहर रखा जाएगा।