ASEAN Summit में एस जयशंकर, फोटो (सो. सोशल मीडिया) ,
Malaysia ASEAN Summit: कुआलालंपुर में सोमवार को आयोजित ASEAN और 20वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कूटनीतिक गतिविधियों की एक व्यस्त श्रृंखला में हिस्सा लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, जापान और मलेशिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया।
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मुलाकात को “सार्थक और सकारात्मक” बताया। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी को और गहराई देने तथा रक्षा, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। जयशंकर ने कहा, “हमने आने वाले दशक में सहयोग को और मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्थिर, सुरक्षित व्यवस्था बनाने पर चर्चा की।”
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए संदेश में लिखा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हुई और उन्होंने लक्सन की मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
A pleasure meeting PM @chrisluxonmp of New Zealand on sidelines of #ASEAN2025 meetings. Extended warm greetings from PM @narendramodi. Welcome his commitment to advance our bilateral cooperation and nurture a free and open Indo-Pacific. 🇮🇳 🇳🇿 pic.twitter.com/QxdEm7CDkJ — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 27, 2025
विदेश मंत्री ने जापान के विदेश मंत्री मोतेगी तोशिमित्सु के साथ बैठक को “विस्तृत और उपयोगी” बताया। दोनों नेताओं ने रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर गहराई से चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि भारत-जापान साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और प्रगति के लिए अहम है।
इसके अलावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद हाजी हसन के साथ हुई बातचीत को ‘सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक’ बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने में हुई प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर बताया कि बैठक के दौरान म्यांमार की मौजूदा स्थिति पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, उन्होंने हसन को आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
A warm meeting with FM Mohamad Haji Hasan of Malaysia. Conveyed our best wishes for successful ASEAN and East Asia Summits. Discussed the progress in our bilateral cooperation. Exchanged views on the Myanmar situation. 🇮🇳 🇲🇾 pic.twitter.com/LlFbkhyp4D — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 27, 2025
यह भी पढ़ें:- तुर्की की सेना मंजूर नहीं… डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्रस्ताव पर बोला इजरायल
गौरतलब है कि मलेशिया इस वर्ष ASEAN Summit 2025 की मेजबानी कर रहा है। 11 देशों का यह संगठन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक है। इसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश संवाद साझेदार (Dialogue Partners) हैं।