पाक-ईरान को सताने लगा हमले का डर, (डिजाइन फोटो)
इस्लामाबाद/तेहरानः बुधवार को इजरायल द्वारा सीरिया पर किए गए जबरदस्त हवाई हमले के बाद पूरे मध्य-पूर्व में हड़कंप मच गया है। इस हमले से पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों में भी बेचैनी बढ़ गई है। पाकिस्तान को आशंका है कि अब अगला निशाना वही हो सकता है। इजरायल अपने दुश्मन देशों के खिलाफ लगातार आक्रामक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। बुधवार को इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर जोरदार हमला किया और इमारत को पूरी तरह तबाह कर दिया।
इजरायल के ताजा सीरिया हमले के बाद ईरान और पाकिस्तान दोनों देशों में चिंता की लहर दौड़ गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इजरायल अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को अपना अगला निशाना बना सकता है। इस हमले की निंदा करते हुए ईरान के विदेश मंत्री महमूद अब्बास अराघची ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब पहले से ही स्पष्ट था। अब सवाल यह है कि अगली राजधानी कौन-सी होगी? इजरायली शासन पागलपन और घमंड में डूबा है, जो केवल ताकत की भाषा समझता है।”
अराघची ने वैश्विक समुदाय और खास तौर पर क्षेत्रीय देशों से अपील की है कि वे इजरायल की निरंकुश आक्रामकता को रोकने के लिए एकजुट हों। उन्होंने दोहराया कि ईरान सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा समर्थन करता है और हमेशा वहां की जनता के साथ खड़ा रहेगा। उनके इस बयान से यह स्पष्ट है कि ईरान को भी यह अंदेशा सता रहा है कि कहीं इजरायल की अगली कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ न हो।
यह भी पढे़ें:- नाबालिग लड़कियों का अपहरण फिर जबरन निकाह, पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ बर्बरता
पाकिस्तान के नेताओं ने पहले भी इस बात की आशंका जताई थी कि इजरायल इस्लामाबाद पर हमला कर सकता है। जून में ईरान पर हुए इजरायली हमले के समय ही पाकिस्तान के एक नेता ने अंदेशा जताया था कि अगला निशाना पाकिस्तान हो सकता है। उन्होंने सभी से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की थी।
ईरान और सीरिया पर इजरायल के हमलों के बाद पाकिस्तान में इस बात की जोरदार चर्चा हो रही है कि अब नेतन्याहू की सेना इस्लामाबाद को निशाना बना सकती है। हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने साफ किया है कि अगर इजरायल ने ऐसा कोई कदम उठाया, तो उसे कड़ा और करारा जवाब दिया जाएगा।