हमास के विस्फोटक हमले में IDF को भारी नुकसान, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
गाजा: हमास आतंकवादियों ने इजरायली सेना पर एक बड़ा आक्रमण किया है। यह हमला मंगलवार को दक्षिणी गाजा स्थित खान यूनिस शहर में एक इजरायली सुरक्षित वाहन पर बम लगाकर किया गया। विस्फोटक के फटने से वाहन के ऊपरी हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें 7 इजरायली सैनिकों की जान चली गई। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए इसे गाजा में इजरायली सेना के लिए सबसे भीषण घटनाओं में से एक बताया।
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से अब तक चल रहे संघर्ष में इजरायल के 860 से अधिक सैनिक शहीद हो चुके हैं। इजरायली सेना के अनुसार, खान यूनिस क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में मंगलवार को ही एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, हमास के सैन्य विंग अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया कि उनके लड़ाकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय भवन में छिपे इजरायली सैनिकों पर सुनियोजित ढंग से हमला किया था।
हमास की सैन्य इकाई अल-कासिम ब्रिगेड्स ने टेलीग्राम पर एक बयान जारी कर दावा किया कि उसके आतंकवादियों ने दक्षिणी गाजा स्थित एक आवासीय भवन में छिपे इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में “यासीन 105” मिसाइल सहित अन्य हथियारों का प्रयोग किया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है। इसके बाद उन्होंने इमारत को मशीनगन से निशाना बनाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमास का यह दावा और एक बख्तरबंद वाहन में हुआ विस्फोट एक ही घटना से सम्बंधित हैं या अलग-अलग हैं।
पहली बार ईरान की टूटी चुप्पी, बोला- US हमले ने उड़ाए परमाणु ठिकानों के परखच्चे
इस बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल द्वारा 21 महीनों से चलाए जा रहे सैन्य अभियान में अब तक 56,077 फिलिस्तीनी नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। गाजा में जारी सैन्य संघर्ष ने स्थानीय आबादी को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई में अब तक 860 से ज्यादा इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है। गाजा और पूर्वी यरुशलम में हो रही घटनाएं बताती हैं कि यह विवाद अभी खत्म होने वाला नहीं है, बल्कि इस इलाके में हिंसा और तनाव लगातार बढ़ रहा है। हमास ने इजरायल को भी भारी क्षति पहुंचाई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)