गाजा में इसराइली आर्मी का हमला
तेहरान: गाजा में इसराइल का कहर जारी है। इसराइली सेना हमास पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। अब इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईरान भी इसराइल पर कभी हमला कर सकता है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सुरक्षा बलों से इसराइल पर पूरी शिकंजा कसना चाहता है। ईरान पर इसराइल पर पूरी ताकत से हमला कर हमास प्रमुख रहे इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए कहा है।
ये जानकारी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के उप प्रमुख अली फदावी ने दी है। हानिया की जुलाई में तेहरान में मिसाइल हमले में मौत हो गई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें:-ब्राजील में बड़ा हादसा, विमान में सवार सभी 62 लोगों के मौत की आशंका
ईरान के क्रूज मिसाइलों का किया प्रदर्शन
फदावी ने कहा, सर्वोच्च नेता ने उचित समय देखकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस बीच ईरान की नौसेना ने युद्धपोतों पर तैनात अपनी क्रूज मिसाइलों का प्रदर्शन किया है। कहा है कि ज्यादा घातक ये मिसाइलें रडार द्वारा पकड़ी नहीं जा सकती हैं। विदित हो कि ईरान पश्चिम एशिया में सबसे ज्यादा मिसाइलों का उत्पादन करने वाले देशों में शामिल है। इस बीच पाकिस्तान ने इन चर्चाओं को खारिज किया है कि इजरायल से बढ़े तनाव के बीच उसने ईरान को मिसाइलों की आपूर्ति की है।
दक्षिण लेबनान में इसराइल ने किया हवाई हमला
इसराइल ने शुक्रवार की शाम को दक्षिण लेबनान में एक हवाई हमला किया। हमला एक कार पर किया गया। ये हमला इसराइल सीमा से लगभग 60 किलोमीटर दूर लेबनानी बंदरगाह शहर सिडोन में हुआ। इस हमले में फलस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के सुरक्षा अधिकारी समर अल-हज को मारा गया। मास के सुरक्षा अधिकारी समर अल-हज फिलिस्तीनियों के लिए पास के शरणार्थी शिविर एन अल-हिल्वेह में काम करता था।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना को भारत में शरण देने पर बौखलाए बांग्लादेशी, नाराजगी को लेकर क्या बोल गए बीएनपी नेता अमीर खसरू?