इजरायल ने दक्षिणी गाजा पर एयर स्ट्राइक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Israel Launched Airstrike in Southern Gaza: इजरायल ने कहा कि उसने बुधवार देर रात दक्षिणी गाजा में हमास के एक लड़ाके पर हवाई हमला किया। यह हमला उस घटना का जवाब था जिसमें उसी दिन पांच इजरायली सैनिक घायल हुए थे। यह हमला युद्धविराम की एक और परीक्षा माना जा रहा है, जो अक्टूबर की शुरुआत से बना हुआ है। हमास ने खान यूनिस में हुए इस हमले की निंदा की है।
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने युद्धविराम तोड़ा है। उनके मुताबिक, आतंकवादी एक भूमिगत सुरंग से निकलकर इजरायली सैनिकों पर हमला करने आए थे। इजरायल पहले भी हमास पर युद्धविराम तोड़ने के आरोप लगाकर हवाई हमले करता रहा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अक्टूबर और नवंबर में हुए इन हमलों में कई लोग मारे गए थे।
इसी बीच, इजरायल को गाजा में बचे अंतिम बंधकों में से एक का कुछ अवशेष मिला। इसके साथ ही इजरायल ने कहा कि वह मिस्र के साथ सीमा पार से फिलिस्तीनियों को गाजा से बाहर जाने की अनुमति देना शुरू करेगा। उत्तरी गाजा में जो अवशेष मिले हैं, उन्हें जांच के लिए इजरायल भेज दिया गया है। मंगलवार को जो अवशेष वापस मिले थे, वे किसी भी ज्ञात बंधक से मेल नहीं खाते थे।
🚨🚨BREAKING UPDATES 🚨 🇮🇱🇵🇸Israel strikes Gaza, saying Hamas broke the ceasefire. The Israeli military says five soldiers were hurt in a Hamas attack in Rafah today. In response, Israel carried out an airstrike in southern Gaza, targeting a Hamas militant. Local reports say… https://t.co/jxKQU61RUC pic.twitter.com/kw6zmvaiQw — Core (SatoshiPlus) #BTC, #ETH & #BNB Believers (@corechaincrypto) December 3, 2025
7 अक्टूबर 2023 के हमले में जो लोग बंधक बनाए गए थे, उनकी वापसी युद्धविराम के पहले चरण का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। युद्धविराम समझौते के तहत, लंबे समय से बंद राफा क्रॉसिंग को दोबारा खोला जाएगा ताकि बीमार और घायल लोगों को इलाज के लिए बाहर ले जाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 16,500 से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है। हालांकि यह साफ नहीं है कि क्रॉसिंग कब खुलेगी।
मिस्र का कहना है कि सीमा तभी खुलेगी जब फिलिस्तीनियों को दोनों दिशाओं में आने-जाने की अनुमति मिलेगी। लेकिन इजरायल कहता है कि जब तक सभी बंधकों के अवशेष वापस नहीं मिल जाते, तब तक फिलिस्तीनी गाजा वापस नहीं जा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत-अफगान गठबंधन से भड़का पाकिस्तान, तालिबानी विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा- ‘हमारी नीति स्वतंत्र’
अगर यह चरण पूरा हो गया, तो अमेरिका की समर्थन वाली योजना के अगले कदम शुरू होंगे, जिनमें एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल बनाना, एक तकनीकी फिलिस्तीनी सरकार तैयार करना और हमास को निरस्त्र करना शामिल है।