ट्रंप की धमकी के बाद गाजा में फिर बढ़ा तनाव, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump Warning Hamas: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहा युद्ध जब युद्धविराम पर खत्म हुआ, तब ऐसा लगा कि अब हालात सामान्य होंगे। लेकिन मंगलवार को हुई ताजा झड़प ने इस उम्मीद को कमजोर कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने सीजफायर तोड़ा, तो उसे मिटा दिया जाएगा।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमास को अब ठीक से बर्ताव करना होगा। अगर वे नहीं सुधरे, तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इजरायल के जवाबी हमले के अधिकार का पूरा समर्थन करता है।
ट्रंप के अनुसार, अमेरिका अपनी सेना को नहीं भेजेगा, लेकिन इजरायल को पूरी छूट है कि वह अपने ऊपर हुए किसी भी हमले का जवाब दे। ट्रंप ने दोहराया कि हमास अगर फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करता है, तो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की प्रतिक्रिया बेहद सख्त होगी। उन्होंने कहा कि अब हमास के पास पहले जैसी बाहरी मदद भी नहीं बची है।
गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी का दावा है कि इजरायल ने मंगलवार को कई इलाकों पर हवाई हमले किए, जबकि सीजफायर लागू है। वहीं, इजरायल का आरोप है कि हमास ने पहले उसकी सेना पर हमला किया था और एक सैनिक की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में उसने पलटवार किया। ट्रंप ने इस पर इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि उसने बिलकुल सही किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि झड़पों के बावजूद सीजफायर अभी भी कायम है। उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी नए हमले से बचने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- जापान-US ‘रेयर अर्थ’ समझौते पर टोक्यो को सताने लगा अब डर, एक्सपर्ट्स ने ट्रंप को लेकर किया ये दावा
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर 251 लोगों को बंधक बना लिया था। युद्ध के दौरान करीब 50 बंधक दो साल तक हमास के कब्जे में रहे। युद्धविराम के बाद हमास ने 20 बंधकों को जिंदा छोड़ा और बाकी के बदले में फिलिस्तीन के 2000 से ज्यादा कैदी छोड़े गए। लेकिन अभी भी 28 इजरायली बंधकों के शवों पर विवाद जारी है। इनमें से 16 शव लौटाए जा चुके हैं, जबकि शेष पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है। ट्रंप की धमकी और इजरायल के पलटवार के बाद यह युद्धविराम किसी पतली डोरी पर टिका हुआ दिख रहा है, जो कभी भी टूट सकती है।