गाजा में फिर बरसी तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Hamas Commander Raed Saeed Killed: इजरायली सेना ने शनिवार को जानकारी दी कि गाजा सिटी में एक कार को निशाना बनाकर किए गए हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद सईद को मार गिराया गया। सेना के अनुसार, यह हमला हमास की ओर से किए गए विस्फोटक हमले के प्रतिशोध में किया गया, जिसमें इजरायली सैनिकों को चोटें आई थीं।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 25 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, हमास या स्थानीय चिकित्सा कर्मियों की ओर से अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई है कि मृतकों में राएद सईद भी शामिल थे या नहीं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने संयुक्त बयान में कहा कि हमास द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरण के फटने से आज हमारे कुछ सैनिक घायल हुए। इसके जवाब में उन्होंने हमास के सैन्य ढांचे के प्रमुख आतंकी राएद सईद को मार गिराने के निर्देश जारी किए थे।
इजरायली सेना के अनुसार, राएद सईद 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के बड़े हमले का प्रमुख साजिशकर्ता था, जिसके बाद गाजा में व्यापक स्तर पर युद्ध शुरू हो गया। सेना ने यह भी जानकारी दी कि दक्षिणी गाजा में इलाके को खाली कराने के अभियान के दौरान हुए एक बम धमाके में उसके दो आरक्षित सैनिकों को हल्की चोटें आईं।
गाजा सिटी में कार को निशाना बनाकर इजरायली सेना राएद सईद को मार गिराया
एक इजरायली रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य निशाना राएद सईद ही था, जिसे हमास के हथियार निर्माण नेटवर्क का मुखिया माना जाता है। वहीं, हमास से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इज्ज एल्दीन अल-हदाद के बाद सईद संगठन की सशस्त्र शाखा का दूसरा सबसे ताकतवर नेता था। सूत्रों के मुताबिक, राएद सईद पहले हमास की गाजा सिटी बटालियन का कमांडर रह चुका है जिसे संगठन की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी तरह सुसज्जित इकाइयों में गिना जाता है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले में दक्षिणी इजरायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश नागरिक थे जबकि 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजरायल द्वारा किए गए सैन्य अभियानों में गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक 70,700 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं।
10 अक्टूबर को लागू हुए युद्धविराम समझौते के बाद लाखों फिलिस्तीनी गाजा सिटी के तबाह इलाकों में लौट पाए हैं। इजरायल ने शहर के कई ठिकानों से अपनी सेना वापस बुला ली है और मानवीय सहायता की आपूर्ति में भी इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें:- अफगान शरणार्थियों पर कहर, पाकिस्तान-ईरान से बड़े पैमाने पर जबरन निकाले गए लोग, UNHCR ने जताई चिंता
हालांकि, हिंसा पूरी तरह थमी नहीं है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि युद्धविराम के बाद से गाजा में हुए इजरायली हमलों में कम से कम 386 लोग मारे गए हैं। वहीं, इजरायल का दावा है कि इस अवधि में उसके तीन सैनिकों की मौत हुई है और उसने कई हमास लड़ाकों को निशाना बनाया है।