इजरायल के एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Houthi Drone Attack Israel: हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला किया। इजरायली सेना के अनुसार, विद्रोहियों का ड्रोन देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली को पार कर दक्षिणी हवाई अड्डे पर गिरा। हमले से हवाई अड्डे की खिड़कियों के शीशे टूट गए जिसके बाद कुछ समय के लिए हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा।
इजरायल ने बताया कि ड्रोन रेमन हवाई अड्डे तक पहुंच गया, लेकिन नुकसान कम ही हुआ। हमले के कुछ घंटे बाद उड़ानें फिर से सामान्य हो गईं। सेना ने यह भी कहा कि ड्रोन हमले से पहले कोई चेतावनी सायरन नहीं बजे। अब जांच चल रही है कि ड्रोन को कैसे पकड़ने में चूक हुई और एयर डिफेंस सिस्टम कई स्तरों पर क्यों फेल रहा।
इस हमले के चलते एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए सभी फ्लाइट संचालन बंद कर दिए गए। इजरायल की मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा के अनुसार, कम से कम दो लोग इस हमले में घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी रिसॉर्ट शहर ऐलात के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इजरायली सेना ने बताया कि यह ड्रोन हमला यमन से किया गया था और इसके कारण विमानों की उड़ानें और लैंडिंग लगभग दो घंटे तक स्थगित रही।
इस हमले के बाद फिर से इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इजरायली सेना ने दावा किया कि उनके रडार ने ड्रोन का पता लगा लिया था, लेकिन उस खतरे का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका, इसलिए जवाबी सिस्टम ने सक्रिय होकर प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, हूती विद्रोहियों ने इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की। उनके सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने बयान में कहा कि यह हमला उनकी ओर से किया गया।
यह भी पढ़ें:- ‘ये है लास्ट वार्निंग…’ हमास के लिए अब समय खत्म, ट्रंप की चेतावनी के बाद दुनिया में बढ़ा तनाव
ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार इजरायल पर लंबी दूरी की मिसाइलें और ड्रोन से हमले कर रहे हैं। उनका दावा है कि यह इजरायल के गाजा पर हमलों का जवाब है। इसी के जवाब में इजरायल भी लगातार हवाई हमले और मिसाइलें दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि उनके ऊपर किए गए हमलों का उन्होंने सख्त जवाब दिया है।