ईरान ने तेल टैंकर पर किया कब्जा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Middle East Conflict: ईरान के समीप स्थित दुनिया के सबसे संवेदनशील समुद्री मार्गों में से एक होर्मुज जलडमरूमध्य में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। संयुक्त अरब अमीरात से रवाना हुआ ईंधन टैंकर ‘तालारा’ अचानक अपने प्रबंधन दल से संपर्क खो बैठा। यह टैंकर सिंगापुर की ओर जा रहा था और आखिरी बार इसे ईरानी जलक्षेत्र की ओर मुड़ते हुए देखा गया। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि ईरान ने मार्शल द्वीप के झंडे वाले इस बड़े तेल टैंकर को अपने कब्ज़े में ले लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि होर्मुज की संकरी जलधारा से गुजरते समय टैंकर को दिशा बदलने पर मजबूर किया गया और उसे सीधे ईरानी क्षेत्रीय जल में ले जाया गया। अमेरिकी स्रोतों के अनुसार कई महीनों के बाद ईरान द्वारा किसी बड़े जहाज़ से जुड़ी ऐसी कार्रवाई दर्ज की गई है।
हालांकि, ईरानी अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक रूप से घटना की पुष्टि नहीं की है। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जहाज के लापता होने के कुछ ही घंटों बाद ईरान से जुड़े मैसेजिंग चैनलों पर सूचना वायरल हुई कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) के नौसैनिक दस्तों ने टैंकर को जब्त किया है।
दस्तावेज़ों के अनुसार, तालारा टैंकर की लंबाई लगभग 750 फुट और चौड़ाई 105 फुट है। जहाज में ऊंचे गंधक वाला समुद्री ईंधन भरा हुआ था, जिसका उपयोग बड़े जहाजों में किया जाता है। कंपनी ने बताया कि उसने सभी संबंधित अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है और संपर्क बहाल करने की कोशिश जारी है।
यह भी पढ़ें:- 18 मिसाइलों, 430 ड्रोन से दहला यूक्रेन, रातभर बरसती रही मौत; चारो ओर मचा हाहाकार
समुद्री सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका का एक मानवरहित निगरानी विमान कई घंटों तक उस क्षेत्र के ऊपर मंडराता रहा जहां तालारा की अंतिम लोकेशन दिखाई दी थी। इसी दौरान एक निजी सुरक्षा समूह ने जानकारी दी कि तीन छोटी नौकाएं टैंकर के करीब आईं और उसी समय उसकी दिशा बदल दी गई।
1- 2019 में कई तेलवाहक जहाजों पर चुंबकीय विस्फोटक लगाने की घटनाएं सामने आई थीं।
2- 2021 में एक तेलवाहक पर ड्रोन हमले में दो कर्मियों की मौत हुई थी।
3- 2022 में ईरान ने दो यूनानी टैंकरों को भी जब्त किया था, जिन्हें बाद में छोड़ा गया।