इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी (फोटो- सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजराइल और ईरान के बीच पिछले 72 घंटों से संघर्ष जारी है। रविवार को ईरान ने इजराइल के सभी बड़े शहरों हाइफा, तेल अवीव और यरूशलेम पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इसके जवाब में इजराइल ने भी ईरानी रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया। इजराइल ने संकेत दिए हैं कि वह अब इससे भी बड़े हमले को अंजाम देने वाला है।
इजराइल ने ईरान के चार परमाणु संयंत्रों, तेल डिपो और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन हमलों में 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल ने अब और बड़े हमले करने के संकेत दिए हैं। इजराइली सेना ने ईरान की जनता को सैन्य इलाकों को छोड़ने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक, इजराइली सेना के प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ईरान को फारसी भाषा में चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्हें इशारा किया है कि वह कुछ बड़ा कर सकते हैं। अद्राई की यह चेतावनी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि इजराइल अपने हमले बंद कर देता है, तो वह भी इजराइल पर अपने हमले बंद कर देंगे। इससे पहले भी अद्राई ने इजराइल-हमास युद्ध के समय भी ऐसे ही संकेत दिए थे, जिसके बाद इजराइली सेना ने गाजा में बड़े हमले किए थे।
هكذا سقط محور الشر، بفعل أحمق من داخله (السنوار). إيران، وأذرعها، والداعمون لحماس… جميعهم احترقوا بنارٍ أشعلتها حماس بيدها، بفعلٍ إجرامي قادته بتهور، معتقدة أن أذرع الأخطبوط ورأسه في طهران سيهبّون لنجدتها.
لكن النار التي أشعلها يحيى السنوار، التهمت حلفاءه.
إنها دائرة الشر… حين… pic.twitter.com/c4jBod8RLr— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) June 15, 2025
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही बता चुके हैं कि उनकी लड़ाई ईरान के लोगों के साथ नहीं है। उनकी प्राथमिकता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करना है। नेतन्याहू ने हाल ही में कहा है कि इजराइल के अब तक के हमले उन हमलों की तुलना में कुछ नहीं हैं जो आने वाले दिनों में उसकी सेना करेगी। नेतन्याहू ने अपने भाषण में ईरान के लोगों से सैन्य ठिकाने वाले इलाकों को जल्द से जल्द छोड़ने की अपील की थी।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला! सैटेलाइट तस्वीरों में देखें ‘सबूत’- VIDEO
इजराइल ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत की है। इस सैन्य अभियान के तहत इजराइली सेना ने ईरान पर व्यापक हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों में ईरान के परमाणु संयंत्रों, मिसाइल और सैन्य ठिकानों के साथ-साथ तेल भंडारण केंद्रों और गैस रिफाइनरियों को निशाना बनाया गया है। इजरायली कार्रवाई में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत की खबर है।