विमान की सांकेतिक तस्वीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
IndiGo Kathmandu Flights Cancelled: इंडिगो एयरलाइंस ने काठमांडू एयरपोर्ट के बंद रहने की अवधि बढ़ने के बाद नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी के अनुसार, काठमांडू आने और वहां से जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर शाम 6 बजे तक रद्द रहेंगी। यह कदम नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों और एयरपोर्ट की सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इंडिगो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया, ”इस अनिश्चितता से यात्रियों को होने वाली असुविधा को समझ सकते हैं। कंपनी ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनके लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन्स उपलब्ध रहेंगे।
इसके तहत, काठमांडू से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए री-शिड्यूल और कैंसिलेशन पर छूट 12 सितंबर तक जारी रहेगी। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए लागू होगी, जिन्होंने 9 सितंबर या उससे पहले अपनी बुकिंग कराई थी। प्रभावित यात्री अपनी यात्रा का विकल्प चुनने या रिफंड के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जा सकते हैं।”
Travel Advisory
Following the extension of the airport closure in #Kathmandu, all flights to and from the city will remain cancelled until 1800 hrs on September 10.
We fully understand the uncertainty this may cause and want to assure you that flexible options remain open. We…
— IndiGo (@IndiGo6E) September 10, 2025
फिलहाल उड़ानें स्थगित हैं, लेकिन इंडिगो की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हालात पर लगातार नजर रख रही हैं। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही मंजूरी मिलेगी, उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी और इससे जुड़े अपडेट्स समय-समय पर आधिकारिक चैनलों पर साझा किए जाएंगे। यात्रियों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है। पिछले कुछ दिनों से नेपाल में जेन-जी के नेतृत्व में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करना पड़ा है। प्रदर्शनकारी सरकार के भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं। इस हिंसा में कई लोगों की जान गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- पशुपतिनाथ मंदिर बंद, सड़कों पर उतरी सेना… Gen-Z युवाओं के प्रदर्शन से नेपाल में भारी तबाही
स्थिति को नियंत्रित करने और हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती की गई है। इंडिगो के इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं, खासकर वे लोग जो नेपाल से भारत या अन्य देशों की यात्रा करना चाहते थे। एयरलाइन ने दोहराया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले नियमित रूप से आधिकारिक अपडेट्स देखते रहें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)