
कनाडा में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या (सोर्स-सोशल मीडिया)
Abdul Ghafoori Arrest Warrant: कनाडा के टोरंटो शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद टोरंटो पुलिस ने आरोपी अब्दुल गफूरी के खिलाफ ‘कनाडा-वाइड अरेस्ट वारंट’ जारी किया है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे ‘इंटीमेट पार्टनर वायलेंस’ (घरेलू हिंसा) का मामला मान रही है।
टोरंटो पुलिस के अनुसार, हिमांशी खुराना के लापता होने की रिपोर्ट शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:41 बजे दर्ज कराई गई थी। वह आखिरी बार स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में देखी गई थीं। पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव एक घर के अंदर बरामद हुआ। पुलिस ने इसे हत्या (Homicide) की श्रेणी में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
जांच में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी को मुख्य संदिग्ध माना है। पुलिस के मुताबिक, हिमांशी और अब्दुल एक-दूसरे को जानते थे और दोनों रिलेशनशिप में थे। अब्दुल के खिलाफ ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का वारंट जारी किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस ने उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर जनता से मदद की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आरोपी खतरनाक हो सकता है।
टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम युवा भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या से बेहद दुखी और सदमे में हैं। हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।” दूतावास ने यह भी पुष्टि की कि वे कनाडाई अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप भी चीन के रास्ते पर, इस देश पर कब्जा करने की कोशिश, भारत से डेढ़ गुना है छोटा
यह साल 2025 में टोरंटो में होने वाली 40वीं हत्या है। हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों में डर का माहौल है। हिमांशी खुराना टोरंटो में एक ‘डिजिटल क्रिएटर’ के रूप में सक्रिय थीं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी पहचान थी।






