मोदी-क्राउन प्रिंस की मुलाकात, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में दुबई के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी प्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुबई, भारत और यूएई के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह दौरा आने वाले समय में आपसी सहयोग को और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
शेख हमदान मंगलवार को अपनी पहली आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्च स्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में एक विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया। इस दौरान शेख हमदान ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की।
Glad to meet HH Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, the Crown Prince of Dubai. Dubai has played a key role in advancing the India-UAE Comprehensive Strategic Partnership. This special visit reaffirms our deep-rooted friendship and paves the way for even stronger… pic.twitter.com/lit9nWQKyu
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
शेख हमदान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि यह भेंट भारत और यूएई के मजबूत संबंधों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दोनों देश आपसी विश्वास, साझा विरासत और उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में उनका स्वागत करते हुए उन्हें भारत-यूएई के प्रगाढ़ रिश्तों का प्रबल समर्थक बताया।
शेख हमदान बुधवार को मुंबई का दौरा करेंगे, जहां वे भारत और संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारिक नेताओं के साथ एक गोलमेज बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और व्यापारिक संबंधों को एक नई दिशा देना है।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा को भारत और यूएई के बीच संबंधों में एक अहम मोड़ करार दिया। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी मौजूद रहे। मंत्रालय ने बताया कि क्राउन प्रिंस का स्वागत औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया।
इस यात्रा से भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नया बल मिलने की संभावना है, साथ ही दुबई के साथ भारत के संस्थागत और जन-स्तर के रिश्ते भी और प्रगाढ़ होंगे। भारत और यूएई के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की शुरुआत 1972 में हुई थी। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, जो तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी, के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली है।