भारत ने जारी की सख्त ट्रेवल एडवाइजरी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
तेहरान: ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार, 15 जुलाई को एक नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे तब तक ईरान की यात्रा से परहेज करें जब तक वह बेहद आवश्यक न हो। यह एडवाइजरी क्षेत्र में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जारी की गई है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “हाल के हफ्तों में सामने आए सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों को सुझाव दिया जाता है कि वे ईरान की अनावश्यक यात्रा से पहले मौजूदा हालात का गंभीरता से आकलन करें।”
भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे वहां की बदलती परिस्थितियों पर लगातार नजर बनाए रखें और भारतीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही नई सलाहों का पालन करें। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भारतीय फिलहाल ईरान में मौजूद हैं और भारत लौटने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए वापसी के विकल्प उपलब्ध हैं। पोस्ट में कहा गया है कि ऐसे नागरिक उपलब्ध कमर्शियल उड़ानों और नौका सेवाओं के जरिए भारत लौट सकते हैं।
भारतीय दूतावास ने यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है जब मई 2025 में तीन भारतीय नागरिकों का ईरान में अपहरण हो गया था। ये तीनों पंजाब से थे और ईरान यात्रा पर निकले थे। ईरान जाने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के रास्ते का इस्तेमाल किया, लेकिन ईरान पहुंचने से पहले ही पाकिस्तान में लापता हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका अपहरण कर लिया गया है और फिरौती मांगी जा रही है। इस बात से हड़कंप मच गया। बाद में ईरान सरकार के हस्तक्षेप से इन लोगों को रिहा कराया गया।
यह भी पढे़ें:- दुनिया की नजरें बीजिंग पर, SCO सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी और पुतिन
ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास ने एक सतर्कता भरा बयान जारी कर लोगों को “गैरकानूनी यात्रा एजेंसियों” और “अनाधिकृत लोगों” से सावधान रहने की हिदायत दी है, ताकि किसी भी तरह की समस्या से बचाव हो सके।
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि जो लोग पहले से ईरान में मौजूद हैं, वे स्थानीय भारतीय दूतावास से नियमित संपर्क में रहें। भारत लौटने के लिए वाणिज्यिक उड़ानों या समुद्री मार्गों जैसे सुरक्षित विकल्पों पर विचार करें। साथ ही, भारत सरकार ने नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी भी अनधिकृत ट्रैवल एजेंसी के झांसे में न आएं और जब तक अत्यधिक आवश्यक न हो, ईरान की यात्रा से परहेज करें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)