सांकेतिक तस्वीर
Pakistan F-16 Shot Down by India: भारत और पाकिस्तान बीच अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक सवाल उठ खड़ा हुआ था कि क्या भारत ने सच में पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया था? जब इस मुद्दे पर अमेरिकी सरकार से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उसने कोई स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में पाकिस्तान से संपर्क किया जाना चाहिए।
मई में हुए इस ऑपरेशन के दौरान दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण थे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ‘एनडीटीवी’ को दिए अपने बयान में कहा कि वह एफ-16 से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं करेगा और इस विषय में पाकिस्तान से ही बात करने की सलाह दी। इससे स्पष्ट है कि अमेरिका इस मसले पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहा है।
भारत ने दिया था करारा जवाब
इससे पहले, ‘एनडीटीवी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि भारतीय सतह-से-हवा में मार करने वाली एयर डिफेंस प्रणाली ने सरगोधा एयरबेस के पास एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। यह एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने चीनी लड़ाकू विमानों और तुर्की के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन भारत ने उनके इन प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
F-16 फाइटिंग फाल्कन जेट को अमेरिका के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। इसे प्रसिद्ध अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है। यह एक सिंगल इंजन वाला फाइटर जेट है, जो अपनी तेज रफ्तार और युद्धक्षमता के लिए जाना जाता है। आज दुनियाभर में 25 से अधिक देशों की वायु सेनाओं के बेड़े में F-16 शामिल है। पाकिस्तान वायु सेना भी इसी जेट के भरोसे भारत के खिलाफ हवाई हमलों की धमकी देती रहती है।
यह भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका से कैसे जीता टैरिफ युद्ध? भारत भी अपना सकता है वही रुख, बस करने होंगे ये काम
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के फाइटर जेट्स के नुकसान के दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि भारतीय वायु सेना प्रमुख के दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ख्वाजा ने कहा, यह दुःखद है कि भारतीय सेना के अधिकारी राजनीति की असफलताओं को जिम्मेदार ठहराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने तीन महीनों तक इस प्रकार के किसी दावे का सामना नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने इस मामले की जानकारी तुरंत ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया को दी थी। इसके बावजूद, कई स्वतंत्र जांचकर्ताओं का मानना है कि कई भारतीय विमान नष्ट हुए हैं।