बिलावल भुट्टो, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वॉशिंगटन: भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद, पाकिस्तान ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाकर खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश की है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत ने सिंधु जल समझौते को खत्म करके परमाणु युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। है। इस मामले में पाकिस्तान ने अमेरिका सहित अन्य देशों से अपील की है कि वे हस्तक्षेप कर भारत को इस कदम से रोकें।
रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन स्थित मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन की वजह से पानी को लेकर युद्ध की आशंका जताई जाती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत द्वारा पाकिस्तान का पानी रोकने की घोषणा वास्तव में एक परमाणु युद्ध की नींव डालने जैसा कदम है। बिलावल ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पानी की आपूर्ति रोकने जैसी कोई भी कार्रवाई ‘युद्ध की कार्यवाही’ मानी जाएगी।
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की थी। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।
रूसी हमले से यूक्रेन में कोहराम, ब्रिटेन को मिली तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी, दुनिया में मचा हड़कंप
बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिका में भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे अस्तित्व पर सीधा हमला है। दुनिया का कोई भी देश, चाहे वह कितना भी बड़ा, ताकतवर या सक्षम क्यों न हो, अपने अस्तित्व और पानी की सुरक्षा के लिए जरूर लड़ेगा। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि भारत को सिंधु जल समझौते का सख्ती से पालन करना चाहिए। अमेरिका समेत अन्य देशों को चाहिए कि वे भारत को इस संधि का उल्लंघन करने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।