पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Khan Death Rumour Is False: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के दौरान उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही थीं। बुधवार को उनकी मौत की झूठी खबरें सामने आने के बाद जेल प्रशासन को सामने आना पड़ा। प्रशासन ने सार्वजनिक बयान जारी कर इन सभी अटकलों को खारिज किया है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि खान को जेल में अभूतपूर्व सुविधाएं मिल रही हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से ही जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित कई मामले दर्ज हैं। इसी बीच, बुधवार को उनकी मौत से जुड़ी अफवाहों ने तूल पकड़ा, जिसके बाद रावलपिंडी के जेल अधिकारियों को बयान जारी करना पड़ा।
जेल प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि खान को जेल से कहीं और ट्रांसफर किए जाने की खबरों में भी कोई सच्चाई नहीं है। बयान में कहा गया, “वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा दी जा रही है।” अधिकारियों ने यह साफ किया कि खान के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलें बेबुनियाद हैं और उनकी तबियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इमरान खान की जेल में सुविधाओं को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि खान को जेल के भीतर ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं जो उन्हें पहले कभी हिरासत के दौरान नहीं मिली थीं। आसिफ ने यहां तक कह दिया, “जाकर खाने का मेन्यू चेक करें, जो उनके लिए आता है। यह फाइव स्टार होटल में भी उपलब्ध नहीं है।”
रक्षा मंत्री ने आगे बताया कि इमरान खान को मनोरंजन के लिए टीवी मुहैया कराई गई है, जिस पर वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें अपनी सेहत और कसरत के लिए मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं।
ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को मिल रही सुविधाओं की तुलना अपनी पिछली जेल की स्थितियों से की। उन्होंने याद करते हुए कहा, “हम ठंडे फर्श पर सोते थे, जेल का खाना खाते थे और जनवरी में सिर्फ दो कंबल दिए जाते थे और बगैर पानी के रहते थे।” इस तुलना के माध्यम से, आसिफ ने यह दर्शाने की कोशिश की कि खान के प्रति किसी भी तरह का कठोर व्यवहार नहीं किया जा रहा है, बल्कि उन्हें उच्च-स्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: इमरान खान की हत्या की अटकलें: पाकिस्तान में बिगड़ते हालात, तालिबान ने एयरस्पेस रोका
इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही उनके और मौजूदा सरकार के बीच तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। उन्हें भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों के तहत अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से अदियाला जेल में बंद हैं। हाल ही में उनकी बहनों ने भी आरोप लगाया था कि जेल के बाहर उनकी पिटाई की गई थी, जिससे खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। इन सभी परिस्थितियों के बीच, जेल प्रशासन का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।