बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Hindu temple Attacked in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हो रही हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना जमालपुर जिले के सरिशाबारी उपजिला का है। यहां एक हिंदू मंदिर में दुर्गोत्सव के लिए बनाई गई सात मूर्तियों के साथ तोड़-फोड़ की गई है। घटना शनिवार रात नगर पालिका के तारयापारा मंदिर की है।
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश दुर्गा पूजा उत्सव से पहले यह दूसरी धार्मिक हिंसा का दूसरा मामला है। दुर्गा पूजा उत्सव बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा उत्सव है। इस घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर रहे सरिशाबारी पुलिस थाने के प्रभारी रशीदुल हसन बताया कि, घटना की सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे। घटना के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि, शिमलापल्ली गांव निवासी 35 वर्षीय हबीबुर रहमान को दुर्गा पूजा के लिए तैयार की जा रही मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों और मंदिर प्रशासन के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात तब हुई जब कारीगर मूर्तियों का निर्माण कार्य पूरा कर मंदिर से चले गए थे। आरोपी मंदिर में घुस गया और कई मूर्तियों के सिर व अन्य हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
रविवार सुबह मंदिर समिति के सदस्य जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियों को टूटा हुआ पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी हबीबुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोएश चंद्र बर्मन ने द डेली स्टार को बताया, “यह घटना महालया के दिन हुई। जब हम मंदिर पहुँचे तो मूर्तियाँ टूटी हुई थीं। हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई।”
यह भी पढ़ें: ‘खून व्यर्थ नहीं जाएगा…’, शहबाज ने भारत के खिलाफ उगला जहर, UNGC में कश्मीर पर घेरने की तैयारी
यह घटना बांग्लादेश में बढ़ती एक खतरनाक प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है। अगस्त 2024 में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में हिंदू मंदिरों और अल्पसंख्यकों पर हमलों में तेजी आई है। यूनुस इन हमलों को रोकने में नाकामयाब रहे हैं। बल्कि वो उस बांग्लादेश को बदनाम करने की साजिश बता चुके हैं।