Israel-Hezbollah War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर किया एयर स्ट्राइक
बेरुत: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच हमले तेज हो गए हैं। अभी तक इसराइल का हिज्बुल्लाह पर हमला जारी था। लेकिन अब हिज्बुल्ला ने भी हमले तेज कर दिए हैं। आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर धड़ाधड़ 135 मिसाइलें दागीं। पिछले एक हफ्ते के भीतर इजराइल पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इसके पहले ईरान ने 181 मिसाइलें दागी थी।
हिज्बुल्लाह ने लेबनान से कम से कम 135 ‘फादी-1’ मिसाइल इजराइल के हाइफा क्षेत्र में दागे हैं। हाइफा इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर जाना जाता है। इस हमले में 10 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। इन हमलों के बाद भारी अफरा-तफरा मच गई। इस दौरान लोग बम शेल्टरों का सहारा लेते हुए दिखे।
ये भी पढ़ें:-यूक्रेन ने रूस के तेल टर्मिनल को बनाया निशाना, जेलेंस्की ने युद्ध के अहम चरण में प्रवेश की कही बात
हिज्बुल्लाह ने दावा किया कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे उसने इजरायल के हाइफा शहर पर रॉकेट और मिसाइल से हमले किए हैं। वहीं हिज्बुल्लाह ने पहली बार फादी-1 मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जिससे हाईफा में बड़ा नुकसान होने की खबर है। इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार की पहली बरसी मना रही थी उसी हिज्बुल्लाह के हमलों से इजराइल का हाइफा शहर दहल उठा।
फादी-1 मिसाइल कितना खतरनाक
फादी-1 मिसाइल बेहद घातक माना जाता है जो कि हिज्बुल्ला के पास मौजूद है। इसकी मारक क्षमता 80 किमी तक है। यही नहीं ये 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस है, जो किसी भी तरह के टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। सबसे खास बात है कि इसको मोबाइल प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी मारक क्षमता इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यही वजह है कि ये इजरायल के आयरन डोम को भेदते हुए अंदर घुस जाती है।
ये भी पढ़ें:-नोबेल पुरस्कार 2024 का ऐलान, साइंटिस्ट विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को इस खोज के लिए मिला सम्मान
इजराइल ने की हमले की पुष्टि
हिज्बुल्ला की हमले की इजरायली पुलिस ने भी पुष्टि की है कि हाइफा पर रॉकेट दागे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से हाइफा पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन उनको इंटरसेप्ट कर लिया गया। इस इलाके में गिरे प्रोजेक्टाइल की पहचान कर ली गई है। इजराइल के उत्तरी गैलिली क्षेत्र के तिबेरियास पर15 रॉकेट दागे गए जिन्हे असफल कर दिया गया। इधर इजराइल का दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर उसका सैन्य कार्रवाई जारी है।