हिजबुल्ला प्रमुख शेख नई कासिम (फोटो- सोशल मीडिया)
बेरूत: आतंकी संगठन हिजबुल्ला के प्रमुख शेख नई कासिम ने इजराइल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कासिम ने इजराइल के साथ रिश्तों को लेकर कहा है कि दुश्मन के साथ समझौते का मतलब अपमान है और लेबनान के लोग किसी भी हाल में यह अपमान नहीं सहेंगे।
हिजबुल्ला के प्रमुख ने कहा कि लेबनान के लोग इजरायल के सामने कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे और न ही यह अपमान सहेंगे। कासिम के इस ऐलान के साथ ही इजरायल के साथ सीजफायर के प्रयासों को बड़ा झटका माना जा रहा है। कासिम का बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान-इजराइल के साथ सीजफायर पर सहमति हो गई है। इससे मध्य एशिया में शांति की थोड़ी उम्मीद जगी थी।
कासिम ने कहा कि इजरायल के साथ किसी भी प्रकार के समझौता करना फिलिस्तीनी संघर्ष और फिलीस्तनी नागरिकों से गद्दारी करने जैसा होगा। हिजबुल्ला के प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका संगठन ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेगा, जो इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में हो।
‘We won’t accept normalization, which means concessions and humiliation with the Israeli enemy’
Says Hezbollah SG Qassem
‘We won’t be part of the legitimization of occupation’ https://t.co/tlXCT4Z9S1 pic.twitter.com/5FAaZTUEoH
— RT (@RT_com) July 6, 2025
उन्होंने इजरायल के साथ रिश्ते सुधारने को न सिर्फ सरेंडर करार दिया, बल्कि इसे फिलिस्तीनी संघर्ष के साथ विश्वासघात भी बताया। कासिम का कहना था कि इजरायल के साथ कोई समझौता करना उनके “कब्जे की वैधता” को मान्यता देना होगा, जिसे हिज़्बुल्लाह किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।
तालिबान को बताया था भाई, अब मान्यता देने से डर रहा है पाकिस्तान, ये है असली वजह
इजरायल और लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्ला के बीच लंबे वक्त से संघर्ष चला आ रहा है। हिजबुल्ला समय-समय पर इजरायल के उत्तरी सीमा पर हमले करता रहता है, जिसमें रॉकेट और गोलीबारी शामिल हैं। इजराइल ने पिछले साल हिजबुल्ला पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पेजर हमले को अंजाम दिया था। हमले के बाद हिजबुल्ला काफी हद तक कमजोर पड़ गया था। लेकिन अब एक साल बाद फिर से उसने इजराइल को धमकी देना शुरू कर दिया है, जो इजराइल के साथ-साथ पूरे मिडिल ईस्ट की शांति के लिए अच्छी खबर नहीं है।