इजरायल-हमास सीजफायर पर मंडराया खतरा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Hamas Fighters In Rafah Tunnels: गाजा के राफा इलाके में इजरायली नियंत्रण वाले हिस्से में छिपे हमास के लड़ाकों ने इजरायल के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को बताया कि उन्होंने इस संकट का समाधान निकालने के लिए मध्यस्थों से मदद मांगी है। यह स्थिति उस युद्धविराम के लिए खतरा बन गई है जो करीब एक महीने से लागू है।
मध्यस्थ देशों के सूत्रों के मुताबिक, एक ऐसा प्रस्ताव विचार में है जिसमें हमास के लड़ाके अपने हथियार छोड़कर गाजा के दूसरे इलाकों में जा सकते हैं। वहीं, मिस्र के मध्यस्थों ने सुझाव दिया है कि राफा में बचे हुए लड़ाके अपने हथियार मिस्र को सौंप दें और सुरंगों के बारे में जानकारी साझा करें ताकि उन्हें नष्ट किया जा सके।
अल-कस्साम ब्रिगेड ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा तनाव के लिए इजरायल जिम्मेदार है। समूह ने सीधे बातचीत पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन चेतावनी दी कि यह संकट युद्धविराम को तोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यस्थ देशों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि युद्धविराम जारी रहे। साथ ही उन्होंने मांग की कि इजरायल को किसी भी बहाने से गाजा के नागरिकों पर हमला नहीं करना चाहिए।
10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ था। इसके बाद भी राफा क्षेत्र में इजरायली बलों पर दो बार हमले हुए हैं, जिनका आरोप इजरायल ने हमास पर लगाया है। हालांकि, हमास ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। इन हमलों के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए।
रविवार को अल-कस्साम ब्रिगेड ने दोपहर 2 बजे यह घोषणा की कि वे गाजा में मारे गए इजरायली सैनिक हदर गोल्डिन का शव वापस करेंगे। युद्धविराम के लागू होने के बाद से हमास ने अब तक 28 में से 23 इजरायली बंधकों के शव लौटा दिए हैं। संगठन का कहना है कि बाकी शवों को ढूंढना मुश्किल हो गया है क्योंकि गाजा में भारी तबाही हुई है। इजरायल ने इस देरी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें: TTP ने किया जंग का ऐलान…पाकिस्तानी सेना की गाड़ियों पर किया बड़ा हमला, 10 सैनिकों की मौत- VIDEO
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल अब तक 300 फिलिस्तीनी शव लौटा चुका है। वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रविवार को दक्षिणी गाजा में खान यूनिस इलाके पर इजरायली हवाई हमले में एक व्यक्ति मारा गया। इजरायली सेना ने इस पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।