मोहम्मद दीफ, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: हमास ने आधिकारिक बयान जारी कर अपने शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे पहले, इजरायल ने जुलाई में किए गए एक हवाई हमले में दीफ को मारने का दावा किया था, लेकिन फिलिस्तीनी संगठन ने तब इसकी पुष्टि नहीं की थी।
हमास के सशस्त्र विंग, अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने जानकारी दी कि लड़ाई के दौरान उप सैन्य कमांडर मारवान इस्सा भी मारा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के कई अन्य वरिष्ठ कमांडर भी मारे गए हैं।
हमास की सैन्य शाखा, कस्साम ब्रिगेड के प्रमुख संस्थापकों में से एक मोहम्मद दीफ ने 1990 के दशक में संगठन की बुनियाद रखी थी। वह दो दशकों से अधिक समय तक हमास की सैन्य रणनीति का नेतृत्व करता रहा। कहा जाता है कि उसने कई इज़रायली नागरिकों को निशाना बनाने वाले हमलों की योजना बनाई थी। ऐसा भी माना जाता है कि उसने हमास के भूमिगत सुरंग नेटवर्क और विस्फोटक बनाने की तकनीक को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई। अगस्त 2014 में, गाजा में एक इजरायली हवाई हमले में दीफ की पत्नी और सात महीने के बेटे की मौत हो गई थी। यह हमला उस घर पर हुआ था, जहां उसका परिवार रह रहा था।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल द्वारा दी गई एक हत्या की साजिश में मोहम्मद दीफ की एक आंख चली गई और उनका एक पैर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बावजूद, हमास की सशस्त्र शाखा का नेतृत्व करते हुए उनका जीवित रहना उन्हें फिलिस्तीनियों के बीच एक नायक के रूप में स्थापित कर गया।
7 अक्टूबर 2023 की सुबह, हमास ने “अल-अक्सा फ्लड” अभियान की शुरुआत की, जिसके साथ दीफ की एक दुर्लभ ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई। इस संदेश से यह स्पष्ट हुआ कि उस दिन दक्षिणी इजरायल पर किया गया हमला दरअसल यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद पर हुए इजरायली हमलों का बदला था, जिसे इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है।
अगस्त 2024 में, इजरायली अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी सेना ने 13 जुलाई को किए गए हवाई हमले में दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस के पश्चिम में स्थित अल-मवासी इलाके में हमास के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद दीफ को मार गिराया। हालांकि, हमास ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मोहम्मद दीफ पूरी तरह सुरक्षित हैं और संगठन के सैन्य अभियानों की प्रत्यक्ष और सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं।