ट्रंप के 'गाजा डील' पर राजी हुआ हमास, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Hamas Agrees to Trump Gaza Plan: हमास ने ट्रंप के गाजा प्लान को स्वीकार करते हुए घोषणा की है कि वह सभी इजरायली बंधकों (चाहे जीवित हों या मृत) को रिहा करेगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह मध्यस्थों की मौजूदगी में इस शांति योजना पर विस्तृत वार्ता करने के लिए तुरंत तैयार है। हमास ने अपने बयान में कहा है कि वह ट्रंप के गाजा प्लान पर विस्तार से चर्चा करने के लिए मध्यस्थों के जरिए तुरंत वार्ता शुरू करने को तैयार है।
अगर यह पहल आगे बढ़ती है तो यह अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमले के दौरान अगवा किए गए बंधकों की रिहाई के प्रयासों में अब तक की सबसे बड़ी प्रगति मानी जाएगी। साथ ही, हमास ने यह भी बताया कि दोहराया कि वह गाजा का प्रशासन “स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की फिलिस्तीनी संस्था” को भी छोड़ने के लिए तैयार है।
यह बयान ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि हमास को रविवार शाम तक इस समझौते पर सहमत होना होगा। इसके साथ ही 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हुए हमले से शुरू हुए युद्ध के करीब दो साल बाद एक और बड़े सैन्य हमले की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि अमेरिका और इजरायल इस आंशिक सहमति पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
बता दें कि गाजा का प्रशासन अब तक हमास के हाथों में था। इस संगठन ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से धन्यवाद दिया। साथ ही अरब देशों, इस्लामी जगत और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पहले ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता करने की समय-सीमा दी थी अन्यथा गाजा पर भीषण कार्रवाई की धमकी दी थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया था कि हमास के पास गाजा शांति योजना मानने इजरायली बंधकों को छोड़ने और युद्धविराम के लिए यह आखिरी मौका है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर हमास ने इस प्रस्ताव को ठुकराया तो नतीजे बेहद गंभीर होंगे। ट्रंप ने कहा था कि किसी भी हाल में गाजा में शांति बहाल की जाएगी। दो साल से जारी गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए वह इजरायल और हमास दोनों को शांति समझौते पर राजी करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘उंगली उठाओगे तो तोड़ दूंगी…’, मरियम नवाज ने बिलावल को दी चेतावनी, पाकिस्तान में मचा तहलका
ट्रंप ने इसके लिए 20 बिंदुओं वाला प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे संघर्ष खत्म करने और गाजा के भविष्य के प्रशासन के लिए रोडमैप बताया गया है। यह योजना न सिर्फ युद्ध रोकने की बात करती है बल्कि गाजा में शासन व्यवस्था के समाधान का भी खाका पेश करती है। इसके तहत समझौते के 72 घंटे के भीतर हमास को सभी जीवित और मृत इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बदले में इजरायल भी अपनी जेलों से सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ देगा।