हाफिज सईद, इब्तिसाम इलाही जहीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Hafiz Saeed ally Bangladesh Tour: पाकिस्तानी आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा बांग्लादेश में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच आतंकी सरगना हाफिज सईद के करीबी और मरकजी जमीयत अहल-ए-हदीस के शीर्ष कमांडर इब्तिसाम इलाही जहीर ने बांग्लादेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। जहीर 25 अक्टूबर को ढाका पहुंचे और 27 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चपैनवाबगंज गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला।
जहीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के इरादों को दोहराया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा, इंशाअल्लाह एक दिन पाकिस्तान भारत से कश्मीर को लेकर रहेगा। उनका मकसद सीमावर्ती इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना और स्थानीय कट्टरपंथी संगठनों के साथ गठजोड़ करना है। बांग्लादेशी खुफिया एजेंसियां उनके दौरे पर करीब से नजर रख रही हैं।
एजेंसियों के मुताबिक, जहीर 25 अक्टूबर की शाम राजशाही के शाह मकदूम हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत अल जामिया अस सलीफा के सदस्य अब्दुर रहीम बिन अब्दुर रज्जाक ने किया। यह संस्थान अहल-ए-हदीस आंदोलन की बांग्लादेश शाखा से जुड़ा है।
बांग्लादेश में जहीर की गतिविधियां अगस्त 2024 में हुए तख्तापलट के बाद और बढ़ गई थीं। उस समय देश में पहले से ही तनाव का माहौल था, और जहीर के दौरे से कट्टरपंथी नेटवर्क और सक्रिय हो गए। फरवरी में उनका पिछला दौरा भी एक सप्ताह का था, और इस बार वे 12 दिन से अधिक समय बांग्लादेश में रहेंगे।
जहीर इस दौरान कई सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे और 6-7 नवंबर को राजशाही में एक बड़ी इस्लामी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके अलावा, विभिन्न मस्जिदों में उनकी मीटिंग्स भी होंगी। चपैनवाबगंज दौरे में जहीर ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि मुसलमानों को इस्लाम के लिए खुद को और अपने बच्चों को तैयार रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इजरायल का समर्थन पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने पत्रकार को उतारा मौत के घाट, दिन दहाड़े गोलियों से भूना
साथ ही, जहीर ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए भारत के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों से उनकी आजादी छीनी जा रही है और पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह इस्लाम विरोधी कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करे। जहीर का यह दौरा भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय बन गया है।