सांकेतिक फोटो (सो.सोशल मीडिया)
पेरिस: फ्रांस सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर सख्त पाबंदी लगा दी है। नए नियमों के अनुसार, समुद्र तटों, पार्कों, सार्वजनिक बगीचों, बस स्टैंड आदि जगहों पर सिगरेट पीना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगर कोई इन जगहों पर धूम्रपान करता हुआ मिलता है, तो उसे लगभग 135 यूरो (करीब 13,517 रुपये) का जुर्माना देना होगा। इस कानून को पहले 1 जुलाई से लागू करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 29 जून से ही प्रभावी कर दिया गया है।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुस्तकालयों, स्विमिंग पूल्स और स्कूल परिसरों के बाहर भी धूम्रपान की अनुमति नहीं होगी। इस कदम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पैसिव स्मोकिंग यानी परोक्ष धूम्रपान के दुष्प्रभावों से बचाना है। हालांकि, इस आदेश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है।
फ्रांस की स्वास्थ्य और परिवार मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने मई में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए जोर देकर कहा था कि जहां भी बच्चे मौजूद हों, वहां से तंबाकू को पूरी तरह हटा दिया जाना चाहिए। उनके अनुसार, “किसी व्यक्ति की धूम्रपान की आजादी उस स्थान तक सीमित होनी चाहिए जहां बच्चों के शुद्ध हवा में सांस लेने के अधिकार की शुरुआत होती है।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि बार, कैफे और उनके बाहरी क्षेत्रों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
मॉस्को में बड़ा विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि फ्रांस में तंबाकू के सेवन से हर साल 75,000 लोगों की जान चली जाती है, यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का उपयोग करने वालों के खिलाफ वहां के लोगों में काफी नाराजगी देखी जाती है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 62% लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है।
सरकार की योजना है कि वह 2032 तक एक ऐसी पीढ़ी तैयार करे जो तंबाकू का सेवन न करे। इसी तरह ब्रिटेन, स्वीडन और स्पेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों ने भी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं। स्वीडन ने 2019 में रेस्तरां के बाहरी हिस्सों, बस स्टॉप और स्कूलों के आस-पास धूम्रपान को प्रतिबंधित कर दिया था। अब स्पेन भी कैफे और रेस्तरां के बाहर सिगरेट पीने पर रोक लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।