फ्रांस में भीषण बारिश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
पेरिस: फ्रांस में भीषण तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। इस घटना में दो व्यक्तियों की जान चली गई और 17 से अधिक लोग घायल हो गए। इस प्राकृतिक विपदा के कारण अनेक पेड़ जड़ से उखड़ गए, पेरिस की सड़कें पानी में डूब गईं, और संसद भवन में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान छत से पानी गिरने लगा, जिससे स्थिति की गंभीरता और स्पष्ट हो गई।
फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांसवा बायरू जब पश्चिम एशिया पर संसद में बोल रहे थे, तभी नेशनल असेंबली की छत से पानी टपकने लगा। इस पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पानी की ओर इशारा करते हुए मुस्कुराकर कहा, “क्या आपने देखा, बारिश हो रही है?”
इस घटना के बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष रोलांड लेस्क्योर ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया, ताकि अग्निशमन विभाग के अधिकारी रिसाव की जांच कर सकें। करीब 15 मिनट के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो लेस्क्योर ने सांसदों को बताया कि छत से पानी रिसने को रोकने के लिए वॉटरप्रूफ कालीन बिछा दी गई है।
फ्रांस में आए तूफान और भारी बारिश के कारण कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा संस्था के अनुसार, पूरे देश में करीब 1,10,000 घर बिजली कटौती से प्रभावित हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में एक गिरते पेड़ ने 12 साल के एक बच्चे को जानलेवा रूप से घायल कर दिया, जबकि उत्तर-पश्चिम इलाके में एक व्यक्ति की क्वाड बाइक गिरे हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
कनाडा में भारतीय युवती पर जानलेवा हमला, चाकू मारकर उड़ाया सामान
वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रिटेन के कुछ क्षेत्रों में भी गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। यह स्थिति बुधवार को कई इलाकों में हुई भारी बारिश और तूफान के बाद उत्पन्न हुई है। दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में सबसे अधिक तूफानी मौसम की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। वहीं, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में गर्म और नम हवाएं चलती रहेंगी। पूर्वी इंग्लैंड में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।