विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल दौरे पर अपने समकक्ष से मुलाकात की।
काठमांडू: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को नेपाल पहुंचे। इस दौरान वह भारत और नेपाल के बीच संबंधों को और मजबूत करने और हिमालयी राष्ट्र के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर देश के नेतृत्व और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल ने उनका स्वागत किया।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 11 से 12 अगस्त तक आधिकारिक यात्रा के तहत काठमांडू पहुंचे।
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू को मिला तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, फिजी से भी की जा चुकी हैं सम्मानित
पड़ोसी प्रथम नीति की प्रतिबद्धता
नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसने कहा कि यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच चले आ रही उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में हो रही है और यह भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मिस्री नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और विदेश मंत्री आरजू राणा से मुलाकात करेंगे।
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर
विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि मिस्री की यात्रा भारत द्वारा नेपाल के साथ संबंधों को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाती है और यह द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा। बयान में कहा गया कि दोनों विदेश सचिव नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने के कई मामलों पर चर्चा करेंगे।
Foreign Secretary Vikram Misri has arrived in #Kathmandu on a two-day official visit to #Nepal at the invitation of Foreign Secretary of Nepal Sewa Lamsal. He was warmly received by Secretary Lamsal at the Tribhuvan International Airport in Kathmandu. @IndiaInNepal… pic.twitter.com/4eyFTDhWtf
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 11, 2024
इसमें कहा गया कि भारत के विदेश सचिव मिस्री नेपाल के उच्चस्तरीय गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध होने के साथ दोनों देशों की जनता के बीच भी आपसी संबंध हैं।
भारतीय सहायता से नेपाल में कई बड़ी अवसंरचना और संपर्क परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और परियोजनाओं पर भी काम जारी है। इसने हाल के समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत किया है।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना की बांग्लादेश में वापसी की उठी मांग, अब सता रहा देश की संप्रुभता का डर