हमले के दौरान की डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बीते महीने हुए हमले की जांच में नया खुलासा हुआ है। ट्रंप पर हुई गोलीबारी को लेकर जांच एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया। एजेंसी के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले बंदूकधारी ने इस घटना को बड़ा अवसर मानकर गोलीबारी की थी।
अल-जजीरा की रिपोर्ट मानें तों, ट्रंप पर हमला करने के लिए शूटर लंबे समय से इंतजार में था। उस वक्त पेंसिल्वेनिया में जब ट्रंप रैली को संबाेधित कर रहे थे तबबेथेल पार्क के शूटर ने बटलर में एक आउटडोर रैली में ट्रंप पर गोलियां चलाईं। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे। उनके कान पर गोली लगी थी।
ये भी पढ़ें:-टेलीग्राम के CEO दुरोव के लिए मुश्किले बढ़ीं, फ्रांसीसी अधिकारियों ने तय किए आरोप
कई बार हमला करने का किया था प्रयास
न्यूयॉर्क पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि शूटर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बटलर फार्म शो ग्राउंड में मंच से 130 गज की दूरी पर था। वह एक विनिर्माण संयंत्र की छत पर बैठा था। एफबीआई अधिकारियों के मुताबिक, 20 साल के थॉमस क्रुक्स ने जुलाई में पेंसिल्वेनिया की रैली में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने से पहले कई बार बड़ी सभा पर हमला करने का प्रयास किया था।
बाइडन के बारे कई बार किया सर्च
एफबीआई अधिकारियों के मुताबिक, थॉमस क्रुक्स ने ट्रंप की रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले ट्रंप और उनके तत्कालीन प्रतिद्वंद्वी यानी की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में जानकारी के लिए 60 से अधिक बार खोज की थी।
FBI के अधिकारी ने क्या बताया
अल-जज़ीरा के मुताबिक, पश्चिमी पेंसिल्वेनिया में FBI के उच्च अधिकारी केविन रोजेक ने बुधवार को संवाददाताओं को एक टेलीफोन ब्रीफिंग में कहा, “हमने देखा कि कुछ घटनाओं पर हमले की योजना बनाने के लिए शूटर ने लगातार और विस्तृत प्रयास किया था और उसने मौका देखते ही हमला किया।”
ये भी पढ़ें:-भारत-रूस ने की द्विपक्षीय बैठक, अंतरिक्ष निगरानी टेक्नॉलजी पर दाेनों मित्र राष्ट्र ने की चर्चा
बता दें कि ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस की टीम ने तुरंत हरकत में आते ही क्रूक्स को गोली मारी थी और बाद में उसके पास से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की गई थी।