स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के बीच बड़ा धमाका (Image- Social Media)
Switzerland Blast: स्विट्ज़रलैंड के मशहूर लग्ज़री स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में गुरुवार तड़के एक बार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्विस पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्विट्ज़रलैंड के दक्षिण-पश्चिमी इलाके वालेस कैंटन के पुलिस प्रवक्ता गाएतान लाथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट की वजह की जांच की जा रही है।
पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और जांच जारी है।
❗️🇨🇭 ALERTE INFO • Plusieurs morts après une explosion dans un bar à Crans-Montana, en Suisse. Des personnes ont également été gravement blessées. (médias locaux) pic.twitter.com/PbUtjXZ77e — FOCUS (@FocusFR_) January 1, 2026
क्रांस मोंटाना में हुए विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा कारणों से विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। क्रांस मोंटाना, जो कि एक लोकप्रिय और महंगा स्की रिसॉर्ट है, नए साल के आसपास आमतौर पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। यह स्थान खासकर छुट्टियां मनाने आने वाले टूरिस्टों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना, लगी भीषण आग की लपटे
पुलिस ने बताया कि विस्फोट दुर्घटना था या फिर इसके पीछे कोई और कारण है, इसकी गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।