एपस्टीन फाइल्स में चौंकाने वाला खुलासा, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Epstein Files Latest News In Hindi: अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी हजारों फाइल्स सार्वजनिक कर दी हैं। इन फाइल्स में दस्तावेज, तस्वीरें और विभिन्न लेख शामिल हैं, जिनमें ‘मालिश तकनीकों’, भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और तिल के तेल के इस्तेमाल जैसे संदर्भ सामने आए हैं।
जेफरी एपस्टीन पर दर्जनों नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप थे। वर्ष 2019 में उसने न्यूयॉर्क की मैनहट्टन जेल में आत्महत्या कर ली थी। एपस्टीन की मौत के बाद से ही उसके नेटवर्क और संपर्कों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं जिसके चलते उसके खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग तेज होती गई।
न्याय मंत्रालय द्वारा जारी फाइल्स में एक दस्तावेज ऐसा भी है जिसमें शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने के लिए मालिश और आयुर्वेदिक पद्धतियों के इस्तेमाल का जिक्र किया गया है। दस्तावेज के अनुसार, पश्चिमी देशों में कई डॉक्टर भारत की करीब 5,000 साल पुरानी प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली पर आधारित मालिश और उपचार तकनीकों को अपना रहे हैं।
फाइल्स में ‘मालिश करने की कला’ से जुड़े लेख भी शामिल हैं जिनमें तिल के तेल के इस्तेमाल का जिक्र है। इन लेखों में दावा किया गया है कि तिल का तेल शरीर में जमा विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मददगार माना जाता है। हालांकि, इन संदर्भों का एपस्टीन के आपराधिक मामलों से सीधा संबंध क्या है इस पर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
यह मामला अमेरिका में राजनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील माना जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े नेताओं और समूहों ने अभियान चलाकर मांग की है कि एपस्टीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स को पूरी तरह सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना है कि अधूरे दस्तावेज सामने आने से सच्चाई पूरी तरह उजागर नहीं हो पा रही है।
न्याय मंत्रालय ने भी स्वीकार किया है कि जारी की गई फाइल्स अधूरी हैं और आगे और दस्तावेज सामने आ सकते हैं। इन फाइल्स में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें शामिल हैं वहीं पॉप स्टार माइकल जैक्सन के साथ एपस्टीन की एक तस्वीर भी सामने आई है। इसके अलावा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी कुछ तस्वीरें फाइल्स में मौजूद हैं हालांकि उनकी संख्या काफी कम बताई गई है।
यह भी पढ़ें:- एपस्टीन की ‘काली डायरी’ का पहला अध्याय; क्लिंटन से लेकर शाही परिवार तक, तस्वीरों ने मचा दी हलचल
महत्वपूर्ण बात यह है कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी मामले में न तो डोनाल्ड ट्रंप और न ही बिल क्लिंटन पर किसी तरह के गलत काम का आरोप लगाया गया है। बावजूद इसके, एपस्टीन के दुनिया के कई ताकतवर और प्रभावशाली लोगों से संबंध होने के कारण यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है।