एलन मस्क के उकसाते ही जेडी वेंस ने खेला बड़ा दांव, (डिजाइन फोटो)
वांशिगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच रिश्ते अब तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हैं। कभी एक-दूसरे के प्रशंसक रहे दोनों अब सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध जता रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने एक पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रंप को महाभियोग के जरिए हटाया जाना चाहिए, और उनकी जगह जेडी वेंस को लाना चाहिए। इस बयान के बाद माहौल और गर्मा गया। हालांकि, जेडी वेंस ने स्पष्ट किया कि वे ट्रंप के साथ खड़े हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं।
यह पूरा विवाद उस वक्त भड़का जब एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन द्वारा पेश किए गए एक बड़े सरकारी खर्च के बिल की तीखी आलोचना की। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बिल को नापसंद बताते हुए इसे अमेरिकी जनता के साथ धोखा करार दिया। इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर मस्क ऐसे ही बयान देते रहे तो उनकी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स बंद कर दिए जाएंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी लिखा कि उन्होंने मस्क के इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी नियमावली को रद्द कर दिया है, जो मस्क के व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकती है।
वहीं, एलन मस्क ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि ट्रंप ने उनकी मदद को नजरअंदाज कर दिया है। मस्क ने दावा किया कि उन्होंने ट्रंप को 250 मिलियन डॉलर की राजनीतिक मदद दी थी, और अगर मैं यह मदद उनको नहीं देता तो ट्रंप चुनाव हार जाते। मस्क ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप का नाम सीलबंद एपस्टीन दस्तावेजों में शामिल है। इतना ही नहीं, जब एक यूजर ने ‘एक्स’ पर यह सुझाव दिया कि ट्रंप की जगह जेडी वेंस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाए, तो एलन मस्क ने उस पर सहमति जताते हुए “हां” में जवाब दिया।
कुछ समय पहले तक डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते काफी मजबूत और दोस्ताना दिखाई दे रहे थे। बीते हफ्ते व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने मस्क की खुलकर सराहना करते हुए उन्हें “दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस लीडर और इनोवेटर” बताया था। इसी दौरान मस्क ने ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ से इस्तीफा दिया था, जिसे दोनों के बीच गहरी समझ और साझेदारी का प्रतीक माना गया। लेकिन सरकारी खर्चों से जुड़े एक बिल को लेकर मतभेद उभर आए हैं, जिसने उनके रिश्ते में खटास पैदा कर दी है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क के साथ उनके पहले अच्छे संबंध थे, लेकिन अब शायद ऐसा आगे न रह पाए।
इस घटनाक्रम के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रंप का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने नेतृत्व से जनता का विश्वास हासिल किया है। मुझे उनके साथ खड़े होने पर गर्व है। वेंस का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगर वह चुप रहते, तो ट्रंप इसे किसी और रूप में ले सकते थे।
President Trump has done more than any person in my lifetime to earn the trust of the movement he leads. I'm proud to stand beside him.
— JD Vance (@JDVance) June 6, 2025