दुबई के 67 मंजिला इमारत में लगी आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
दुबई: दुनियाभर से रोजाना एक दुख भरी खबर आ रही है, जिसे जानकार लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। हाल ही गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में 241 लोगों की जलकर मौत हो गई। अब दुबई में 67 मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें चार हजार लोग फंस गए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे दुबई के 67 मंजिला इमारत पर आग लगने की खबर मिली। बिल्डिंग में ऊपर से लेकर नीचे तक आग लग गई थी। तभी दुबई सिविल डिफेंस की टीम वहां पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। टीम ने पूरी रात मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
सोशल मीडिया पर इमारत में लगी आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस आग कितनी भयावह थी और बहुत नुकसान भी हुआ होगा। हालांकि, 6 घंटे तक चले राहत बचाव कार्य में 3800 से ज्यादा बिल्डिंग में रहने वाले लोग समेत 4 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
NEW – Massive skyscraper fire in Dubai, about 4,000 people evacuated. Fire is now contained.
Dubai fire: In a dramatic overnight operation, Civil Defence teams successfully evacuated more than 3,800 residents and extinguished the massive fire. A massive fire engulfed a 67-story… pic.twitter.com/6NtB98GdHT— Alma Gentil (@Chinoy200096633) June 14, 2025
जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसके नाम मरीन पिनेकल है। अब तक इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर सामने नहीं आई है। शुक्रवार को आग लगने के बाद बिल्डिंग के कूलिंग का काम शनिवार को किया गया। हालांकि, अब तक आग लगने का असली कारण सामने नहीं आया है।
घुटनों पर आया ईरान! बोला- पहले इजरायल हमला रोके, फिर हम करेंगे…नेतन्याहू से मांगी युद्धविराम की भीख
वहीं, डीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के दौरान वहां रहने वाले लोगों का अलार्म काम नहीं किया। जिसकी वजह से वह आग में फंस गए। पड़ोसियों के शोर और धुएं की वजह से लोगों को आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।