ट्रंप ने ईरान-इजराइल से की अपील (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल-ईरान सीजफायर मामले में असहाय नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार तड़के दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन ईरान ने इजराइल पर अपने हमले बंद नहीं किए। इसके बाद ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों से अपील की है कि वे सीजफायर का उल्लंघन न करें।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ईरान और इजराइल से अपील की। ट्रंप ने पोस्ट में कहा, ‘सीजफायर अभी से लागू है, कृपया इसे न तोड़ें’। ट्रंप को यह अपील ईरान के इजराइल पर 6 बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद करनी पड़ी।
इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इजराइल-ईरान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं।” दोनों देशों के बीच यह सीजफायर अगले 6 घंटे में लागू होगा। समझौते के तहत ईरान पहले अपने हमले बंद करेगा। इसके 12 घंटे बाद इजराइल भी अपने हमलों पर विराम लगा देगा। सीजफायर को पूरा होने में 24 घंटे का समय लगेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि सीजफायर दोनों देशों के कहने पर हुआ है, इसके लिए दोनों उसके पास आए थे। जिसके बाद उन्होंने इसमें अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि दोनों देश कतर की मध्यस्थता में सीजफायर के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच सीजफायर हमेशा लागू रहेगा।
ट्रंप के दावे को लेकर ईरान और इजराइल ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इसे सिरे से नकार दिया और कहा कि जो लोग ईरान के इतिहास को जानते हैं, उन्हें पता है कि ईरान कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। वहीं, इजराइल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इजरायल-ईरान युद्धविराम, ट्रंप ने किया ऐलान, ईरान बोला- कोई समझौता नहीं
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर तब तक लागू रहेगा जब तक दोनों पक्ष इसका पालन करते हैं। अधिकारी ने कहा, “ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की है। अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा।”