डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमिर पुतिन,वोलोदिमीर जेलेंस्की (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Putin Secret Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर गया। इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन जल्द ही एक सीक्रेट मीटिंग करने वाले है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि दोनों नेताओं के बीच ये मीडिंग कहां, कब और कैसे होगी।
दोनों नेताओं के बीच मीटिंग की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब ट्रंप रूस को शुक्रवार तक यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने की धमकी दी है। ट्रंप ने इससे पहले रूस को 50 दिन का समय दिया था। लेकिन फिर बाद में उन्हें इसे कम करते 8 अगस्त तक कर दिया था। उन्होंने रूस को धमकी दी थी कि अगर वो युद्ध समाप्त नहीं करते हैं तो वो उस पर 100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगा सकते हैं।
राष्ट्रपति पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने पुष्टि की है कि बैठक का स्थान तय कर लिया गया है और दोनों देश बैठक की तैयारियों में जुटें हैं। यह बैठक ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली रूस यात्रा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक से 3 साल से अधिक समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य तय कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रूस और यूक्रेन पर सीजफायर करने को लेकर दबाव बना रहे है। हालांकि अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। इस साल फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इसी मुद्दे को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। लेकिन जेलेंस्की भी रूस की साथ युद्ध खत्म करने को लेकर राजी नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: ‘सीजफायर का हीरो मैं क्यों नहीं…’ भारत पर US का टैरिफ एक्शन सिर्फ बहाना, माइकल कुगलमैन ने खोली पोल
ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली मीटिंग की हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया जाएगा, न ही उन्हें इस मीटिंग की जानकारी दी गई है। जबकि जेलेंस्की ने पहले ही साफ कर दिया था कि यूक्रेन के मुद्दे पर होने वाली किसी भी बैठक में उनकी मौजूदगी अनिवार्य है। इसके बावजूद यह बैठक सिर्फ अमेरिका और रूस के बीच ही होने जा रही है।