डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पाम बीच की सोशलाइट बेटिना एंडरसन से सगाई कर ली (सोर्स- सोशल मीडिया)
Donald Trump Jr Engagement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित भव्य क्रिसमस पार्टी के दौरान अपने बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सगाई की आधिकारिक घोषणा की है। ट्रंप जूनियर ने पाम बीच की मशहूर सोशलाइट और मॉडल बेटिना एंडरसन को अपना जीवनसाथी चुना है। इस खबर के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बेटिना एंडरसन के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।
15 दिसंबर 2025 की रात व्हाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस खुशी को साझा किया। उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन अब सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। इस मौके पर ट्रंप जूनियर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बेटिना ने उनके विवाह प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। पाम बीच के हाई-प्रोफाइल हलकों में यह जोड़ा पिछले एक साल से काफी चर्चा में रहा है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन पिछले एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनके बीच बढ़ती नजदीकी तब सार्वजनिक हुई जब दिसंबर 2024 में ट्रंप जूनियर को पाम बीच में बेटिना की बर्थडे पार्टी में देखा गया। इसके बाद मार-ए-लागो में नए साल के जश्न और जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी बेटिना एंडरसन ट्रंप परिवार के साथ साये की तरह नजर आई थीं।
बेटिना एंडरसन हैरी लॉय एंडरसन जूनियर और इंगर एंडरसन की बेटी हैं। वह पेशे से एक सफल मॉडल, सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। ग्लैमर की दुनिया के अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी काफी एक्टिव रहती हैं। बेटिना ‘होप फॉर डिप्रेशन रिसर्च फाउंडेशन’ की प्रमुख समर्थक हैं और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। इसके अलावा वह फ्लोरिडा में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट पैराडाइज’ और साक्षरता अभियान से भी जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नाजायज मादुरो…’, ट्रंप ने वेनेजुएला युद्ध से पहले दी आखिरी चेतावनी, कहा- युद्धपोतों से घिरा देश
यह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की तीसरी सगाई है। इससे पहले साल 2005 में उन्होंने वैनेसा ट्रंप से शादी की थी, जिनसे उनका 13 साल पुराना रिश्ता 2018 में तलाक के साथ खत्म हुआ। इसके बाद उनकी सगाई रिपब्लिकन पार्टी की मुखर समर्थक किम्बर्ली गुइलफॉय से हुई थी, लेकिन साल 2024 के अंत तक यह रिश्ता भी टूट गया। अब बेटिना एंडरसन के रूप में ट्रंप परिवार को एक नया सदस्य मिला है, जिससे इस प्रतिष्ठित परिवार में खुशियों का नया संचार हुआ है।