डोनाल्ड ट्रंप को शी जिनपिंग ने दिया न्योता, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्हें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चीन आने का निमंत्रण मिला है और वे निकट भविष्य में वहां की यात्रा कर सकते हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति शी ने मुझे चीन आने का न्योता भेजा है। संभवतः हम जल्द ही वहां जाएंगे।”
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और शी जिनपिंग के सलाहकारों के बीच इस साल के अंत में संभावित बैठक को लेकर चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि यह यात्रा ट्रंप के प्रस्तावित एशिया दौरे के दौरान हो सकती है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह संकेत दिया कि वे चीन सहित कई अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने इस संभावित दौरे की कोई तय तारीख नहीं बताई। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब ट्रंप ने हालिया हफ्तों में चीन पर अपने तेवर कुछ नरम किए हैं। उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ (शुल्क) युद्ध को फिलहाल विराम दे दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार और सप्लाई चेन को थोड़ी राहत मिली है।
इधर, चीन की तरफ से भी आपसी संबंधों को बेहतर बनाने की पहल नजर आ रही है। हाल ही में चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेंताओ ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को स्थिर और संतुलित बनाए रखने का इच्छुक है। यूरोप में हुई ताज़ा बातचीत के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि टैरिफ युद्ध जैसी स्थिति से बचा जा सकता है। इसके साथ ही, चीन ने 3 सितंबर को बीजिंग में आयोजित होने वाले द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर अमेरिका सहित कई अन्य देशों के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है।
यह भी पढे़ें:- बेन गुरियन से अशदोद तक… ड्रोन हमलों से कांपा इजरायल, हूतियों ने किया बड़ा दावा
11 जुलाई को मलेशिया में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच एक अहम उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। ट्रंप ने यह स्पष्ट किया है कि अमेरिका और चीन को 12 अगस्त तक व्यापारिक शुल्कों को लेकर एक स्थायी समाधान निकालना होगा, नहीं तो हालात दोबारा बिगड़ सकते हैं।