डोनाल़़्ड ट्रंप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Trump On India Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बातें साझा कीं। उन्होंने खुद को ‘तानाशाह’ नहीं बल्कि ‘बहुत समझदार’ व्यक्ति बताया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक बमबारी की थी। इन बयानों के जरिए उन्होंने अपनी नीतियों और फैसलों को सही ठहराने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ‘अगले स्तर’ तक पहुंच चुका था और यह परमाणु युद्ध का रूप ले सकता था। इस दौरान 7 जेट विमानों को मार गिराया गया और केवल कुछ ही घंटे बचे थे, लेकिन ट्रंप के अनुसार उन्होंने इस युद्ध को रोकने में सफलता पाई।
#WATCH | Washington DC | “… I have stopped all of these wars. A big one would have been India and Pakistan…”, says US President Donald Trump.
He also says, “The war with India and Pakistan was the next level that was going to be a nuclear war… They already shot down 7 jets… pic.twitter.com/9O0tcYsmwk
— ANI (@ANI) August 25, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला एक ‘सटीक और सफल ऑपरेशन’ था। इस मिशन में 52 टैंकर और कई F-22 व B-2 बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल किया गया। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने टैरिफ की रणनीति के जरिए संभावित युद्धों को टाला। उनके अनुसार, टैरिफ की शक्ति को कोई समझ नहीं पाया था, और इस नीति से अरबों डॉलर का राजस्व भी जुटाया गया।
ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध और NATO के संबंध में कहा कि अब अमेरिका यूक्रेन पर पैसा खर्च नहीं कर रहा है। उनका कहना था कि अमेरिका का ध्यान NATO पर है, यूक्रेन पर नहीं। उन्होंने जोड़ा कि उनका मकसद युद्ध को समाप्त करना है और इस सिलसिले में उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से बातचीत भी की। ट्रम्प ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना उनके लिए पहले आसान था, लेकिन अब यह स्थिति जटिल होती जा रही है।
यह भी पढ़ें:- पड़ोसी देश में जारी हुआ अलर्ट! भारत ने भेजा सख्त संदेश तो…. सीमापार मच गया हड़कंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनका लक्ष्य परमाणु निरस्त्रीकरण है और उन्होंने पुतिन से परमाणु मिसाइलों पर भी बातचीत की है। यूक्रेन की सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने इसकी प्रक्रिया पर चर्चा नहीं की है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि समाधान निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम NATO को मिसाइलें प्रदान करते हैं, जो आगे यूक्रेन तक पहुंचती हैं। अब हम यूक्रेन पर खर्च नहीं कर रहे, बल्कि इस पर लाभ कमा रहे हैं।