तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर फोटो सोर्स: Getty Images
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी और मजबूत होती जा रही है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देने का एलान किया है। यही नहीं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अपनी उम्मीदवारी भी वापस ले ली है।
कैनेडी जूनियर ने एरिजोना में आयोजित एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक मंच भी साझा किया और इलेक्शन से अपना नाम वापस लेने की बात कही।
ये भी पढ़ें:-यूक्रेन ने दी दुनिया को रूस से तेल न खरीदने की नसीहत, फिर भारत ने जेलेंस्की को कायदे से समझाया
कौन है कैनेडी जूनियर
ट्रंप को अपना समर्थन देने वाले रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के वंशज हैं। 70 साल कैनेडी पहले कभी डेमोक्रेटिक पार्टी के ही सदस्य थे लेकिन सिद्धांतों के टकराव की वजह से उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद वह निदर्लीय रुप से राजनीति में में सक्रिय रहे।
नाम वापस लेने का किया एलान
एरिजोना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे 10 राज्यों के मतपत्रों से अपना नाम भी हटवाने की कोशिश करेंगे। वहीं राष्ट्रपति के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी रैली के मंच पर उनका स्वागत किया और कैनेडी को एक अभूतपूर्व और शानदार नेता बताया।
हैरिस से टक्कर
दूसरी ओर शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन इवेंट में कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकर किया। वहां उन्होंने अमेरिकियों से ट्रंप का साथ ना देने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें:-PM Modi Ukraine Visit: यूक्रेन-रूस युद्ध का समाधान सिर्फ भारत के पास, बोले जेलेंस्की
हैरिस ने किया था आगाह
शिकागो के ‘यूनाइटेड सेंटर’ में उम्मीदवारी स्वीकार करने के लिए मंच पर आईं हैरिस (59) ने कहा कि उनके लिए असंभव यात्राएं कोई नई बात नहीं हैं। हैरिस ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप धीर-गंभीर व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें पुन: राष्ट्रपति बनाने के परिणाम बेहद गंभीर होंगे।