अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायली पीएम नेतन्याहू की वाशिंगटन में मीटिंग
वाशिंगटन डीसी: गाजा में चल रहे संघर्ष को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक में गाजा में चल रहे संघर्ष को लेकर चर्चा की है। नए समझौतों के तहत गाजा में जल्द ही युद्ध खत्म होने के आसार बन रहे हैं। बेंजामिन और ट्रंप ने अपने अधिकारिक बयान में गाजा में कहा है कि हमास की ओर से बंदी बनाए गए बंधकों की रिहाई को लेकर नए समझौतों पर चर्चा कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
गाजा में जारी संघर्ष पूरे विश्व के लिए समस्या का विषय है। किसी भी देश में लंबे समय तक युद्ध हर परिस्थिति में दोनों देशों के साथ अन्य राष्ट्रों के लिए भी चिंता का विषय होता है। ट्रंप ने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं नेतन्याहूं ने कहा कि बंधकों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। इससे पूर्व ट्रंप के रीजनल एंबेसडर स्टीव विटकॉफ ने बातचीत कर 25 बंधकों को रिहा करवाया था।
गाजा में फिर से युद्ध और संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली पीएम नेतन्याहू की यह चौथी वाशिंगटन यात्रा है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है, लेकिन ट्रंप ने कहा है कि इस बार नए समझौतों के तहत युद्ध विराम कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सभी बंधकों को रिहा कराया जाना हमारी प्राथमिकता होगी। हम कोशिश करेंगे कि जल्द ही हमास और गाजा के बीच संघर्ष खत्म हो जाए।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिलिस्तीनी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों के लिए युद्ध विराम होता भी है तो सीजफायर का उल्लंघन कर हालात फिर खराब कर दिए जाते हैं। फिलिस्तीनी गुट के हमास के साथ इजरायल के 6 सप्ताह के बाद संघर्ष विराम टूट गया था। हमास ने गाजा पर हमला कर तबाही मचा दी थी। हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल पर जमकर गोले बरसाए थे। इस घटना के बाद से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। तब से हमलों में दोनों तरफ के हजारों लोगों की जान चुकी है।