एआई प्रतीकात्म फोटो
फ्लोरिडा: अमेरिका के फ्लोरिडा में इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सूचना है कि एक महिला ने उचित डाक्यूमेंट न होने के कारण उसके कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे उस महिला ने अपने डॉग को हवाई अड्डे के शौचालय में ही डुबोकर मार दिया और फिर फ्लाईट में सवार हो गई। पुलिस ने महिला को लेक काउंटी एरिया से गिरफ्तार कर लिया है और उस पर पशु के साथ क्रूरता भरा व बर्बरता पूर्ण व्वहारप करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, बाद में उसे 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ऑरलैंडो के पुलिस विभाग ने अपने एक हलफनामे में कहा, कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और इस क्रूरतापूर्ण कदम के कारण एक पशु की मौत हो गई। ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार एक सफाई कर्मचारी ने उस मृत कुत्ते को शौचालय के डस्टबिन में पाया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी थी।
विदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला पहले कुत्ते के साथ शौचालय में गई हुई थी और उसके कुछ देर बाद ही वह बिना कुत्ते के बाहर आई। पुलिस द्वारा दायर इस हलफनामे के मुताबिक, पहले महिला ने 15 मिनट तक एक विमानन कंपनी के एजेंट से बातचीत की और उसके बाद फिर वह अपने कुत्ते को लेकर शौचालय गई थी।
पुलिस के अनुसार, जब वह 20 मिनट बाद वॉशरूम से बाहर आई तो कुत्ता उसके साथ नहीं था। इसके बाद वह कोलंबिया जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गई। प्राधिकारियों ने बताया कि उसके पास से उचित दस्तावेज न होने के कारण महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। जब वो शौचालय से बाहर निकली तो उसके साथ जो कुत्ता था वह नहीं था। इस घटना को हर कोई पशु क्रूरता और इंसानियत को शर्मशार करने वाली बता रहा है।