खुद स्नाइपर लेकर उतरे किम, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन एक बार फिर अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते दिखाई दिए। इस बार उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक नई स्नाइपर राइफल का परीक्षण किया, जिसे देश में ही विकसित किया गया है। किम ने विशेष बलों की एक इकाई का निरीक्षण किया और सैनिकों के साथ फायरिंग अभ्यास में भाग लिया। उन्होंने आधुनिक हथियारों की क्षमता पर संतोष प्रकट किया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कोरियाई प्रायद्वीप में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को किम जोंग उन ने विशेष अभियान इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “सच्ची युद्ध क्षमता ही युद्ध में सफलता की कुंजी होती है और यह केवल कठोर प्रशिक्षण से हासिल की जा सकती है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का दावा है कि उत्तर कोरिया ने रूस की सहायता के लिए हजारों सैनिक भेजे हैं, जो यूक्रेन युद्ध में मास्को का समर्थन कर रहे हैं।
Kim Jong Un tested a new sniper rifle during a visit to a special forces training base
😂 Judging by the photos with the target, Kim Jong Un was satisfied with the result. pic.twitter.com/qcW10gaxbb
— NEXTA (@nexta_tv) April 5, 2025
इस निरीक्षण के दौरान किम जोंग उन ने ऑटोमैटिक और स्नाइपर राइफलों की फायरिंग ड्रिल देखी। उन्होंने खुद भी नई विकसित स्नाइपर राइफल से फायर किया और उसके प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे। रिपोर्ट के अनुसार, यह अत्याधुनिक हथियार उत्तर कोरिया में ही तैयार किया गया है और इसकी डिजाइन व निर्माण पूरी तरह से घरेलू तकनीक पर आधारित है। किम ने इसकी सटीकता और मारक क्षमता की सराहना की।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जारी की गई तस्वीरों में किम जोंग उन को सैनिकों के साथ गुप्त सैन्य अभ्यास करते हुए, निशाने पर लगी गोली का निरीक्षण करते हुए और सैनिकों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। यह दौरा न केवल उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत को दर्शाता है, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता की एक मजबूत छवि भी प्रस्तुत करता है।
Today, #KimJongUn inspected a training base of Korean People's Army Special Operations Forces, and gave guidance
KJU expressed his expectations of loyalty and faith from the servicemen pic.twitter.com/7o9IyHkNOe
— North Korean Archives and Library (NKAAL) (@NorthNKAAL) April 4, 2025
दिलचस्प बात यह है कि यह दौरा उस दिन हुआ जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को संवैधानिक अदालत ने पद से हटाने की पुष्टि कर दी। उन पर आरोप था कि उन्होंने दिसंबर 2023 में नागरिक शासन को कमजोर करने के इरादे से मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की थी। अदालत ने इस कदम को असंवैधानिक बताया और उन्हें राष्ट्रपति पद से हटा दिया, जिससे देश में नए चुनाव के रास्ते खुल गए। ऐसे में किम जोंग उन का यह सैन्य दौरा न केवल कोरियाई प्रायद्वीप की राजनीति, बल्कि क्षेत्रीय रणनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।